scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमदेश'द कश्मीर फाइल्स' देखने के बाद PM मोदी से बोले संत- वैदिक परंपरा स्थापित करने को घाटी में मिले जमीन

‘द कश्मीर फाइल्स’ देखने के बाद PM मोदी से बोले संत- वैदिक परंपरा स्थापित करने को घाटी में मिले जमीन

इंदौर से भाजपा नेता दीपक जैन ने बुधवार को दो सिनेमाघरों की बुकिंग की और सैकड़ों साधुओं के साथ फिल्म दिखाई.

Text Size:

नई दिल्ली: इन दिनों खबरों में चल रही फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को देखने के बाद संतों ने पीएम मोदी से अनुरोध किया है कि उन्हें कश्मीर में जमीन आवंटित कि जाए ताकि वे वहां पर वैदिक परंपराओं को फिर से स्थापित कर सकें.

इंदौर से भाजपा नेता दीपक जैन ने बुधवार को दो सिनेमाघरों की बुकिंग की और सैकड़ों साधुओं के साथ फिल्म दिखाई.

फिल्म देखने वाले एक द्रष्टा महामंडलेश्वर राधे राधे बाबा ने कहा, ‘कश्मीर भगवान कश्यप की भूमि है, भगवान शंकराचार्य की पूजा की जगह है. वैदिक काल में, कश्मीर को पंडितों के नाम से जाना जाता था. आज सभी संत, महामंडलेश्वर, बटुक फिल्म देखने आए थे.’

उन्होंने आगे कहा, ‘वैदिक परंपराओं को नष्ट करने के लिए, जघन्य अपराध किए गए और कश्मीरी पंडितों के साथ दुर्व्यवहार किया गया. नई पीढ़ी को इन तथ्यों से अवगत होना चाहिए.’

महामंडलेश्वर राधे राधे बाबा ने कहा, ‘मैं अनुच्छेद 370 को खत्म करने के फैसले के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं.मैं पीएम से जम्मू-कश्मीर में संतों को जमीन आवंटित करने का भी अनुरोध करता हूं ताकि हम वहां वैदिक परंपराओं को स्थापित कर सकें.’

उन्होंने यह भी कहा कि राज्य और केंद्र सरकार को इसे स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करना चाहिए या छात्रों के लिए विशेष स्क्रीनिंग की व्यवस्था की जानी चाहिए.

एएनआई से बात करते हुए जैन ने कहा, ‘आज हमने अपने महामंडलेश्वर और संतों के लिए फिल्म की स्क्रीनिंग की ताकि समाज को कश्मीरी पंडितों के दुर्भाग्यपूर्ण कृत्य की वास्तविकता का पता चल सके.’

उन्होंने कहा, ‘फिल्म में कश्मीरी पंडितों के नरसंहार की हकीकत को दिखाया गया है.’

जैन ने कहा, ‘2014 के बाद, हमारा देश बदल रहा है और बॉलीवुड फिल्म निर्माताओं की विचार प्रक्रिया भी बदल रही है.अब विभिन्न देशभक्ति फिल्में बन रही हैं, जो पहले इतनी अच्छी संख्या या सेंसर बोर्ड में नहीं बनी थीं और सरकार उन्हें रिलीज नहीं होने देगी.यह अब बदल गया है.’


यह भी पढ़ें- पेट्रोल, डीज़ल पर उत्पाद शुल्क में नहीं होगी और कटौती, मोदी सरकार को कच्चे तेल की कीमतें स्थिर होने की अपेक्षा


share & View comments