scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशUP के बाद अब मध्य प्रदेश के छतरपुर में बिजली गिरने से 2 लोगों की मौत, 4 घायल

UP के बाद अब मध्य प्रदेश के छतरपुर में बिजली गिरने से 2 लोगों की मौत, 4 घायल

मध्य प्रदेश के छतरपुर में मजदूर बिजली के तार की फेसिंग कर रहे थे, तभी बारिश शुरू हो गई काम लगे मजदूर पास के पेड़ नीचे छिप गए और इस दौरान बिजली गिरने से ये हादसा हुआ.

Text Size:

छतरपुर (मध्य प्रदेश) : छतरपुर जिले के बक्सवाहा पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले कछार गांव में बिजली गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई जबकि चार गंभीर रूप से घायल हुए हैं. शनिवार को पुलिस ने यह जानकारी दी.

इससे पहले उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ और गाजीपुर में बिजली गिरने से 6 लोगों की मौत हुई थी और एक बच्चा घायल हुआ था.

थाना प्रभारी ने बताया कि घायलों को दामोह जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बक्सवाहा के थाना प्रभारी ने बताया, ‘छतरपुर में कार्री और कछार गांव के बीच वन विभाग के प्लांटेशन में तार फेसिंग लगाने का काम चल रहा था. इसके लिए काम करने वाले मजदूरों बारिश से बचाने के लिए पास के पेड़ों का पास छिप गए थे.”

थान प्रभारी ने बताया, “इस बीच, बिजली गिरने से इन मजदूरों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाकी चार गंभीर रूप से घायल हैं. उन्हें दामोह जिले के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.”

अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.

इस बीच, 8 जुलाई को, एक महिला समेत तीन लोग उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में अलग-अलग जगहों पर बिजली गिरने से मारे गए हैं और बाकी तीन लोग घायल हुए हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी है.

इससे पहले 4 जुलाई को, उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में बिजल गिरने से 6 लोग मारे गए हैं और एक बच्चा घायल हुआ है.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने आजमगढ़ और गाजीपुर जिलों में बिजली की घटनाओं में  मौतों को लेकर दुख जताया है.


यह भी पढे़ं : भारत सबसे तेज अर्थव्यवस्था के ठप्पे में न उलझे, आर्थिक सफलताओं पर ध्यान दे


 

share & View comments