scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशयूपी के बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने लॉकडाउन में कोटा में फंसे छात्रों को वापस लाने के लिए भेजीं 75 बसें

यूपी के बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने लॉकडाउन में कोटा में फंसे छात्रों को वापस लाने के लिए भेजीं 75 बसें

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया कि रायपुर से कोटा की दूरी अधिक होने के कारण यात्रा के दौरान छात्र-छात्राओं के भोजन और एम्बुलेंस की व्यवस्था भी की गई है. बघेल ने कहा एम्बुलेंस के रहने से रास्ते में अगर किसी की तबीयत खराब होती है तो तत्काल समुचित इलाज सहित देखरेख हो सकेगी.

Text Size:

रायपुर: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोटा में फंसे हुए छात्रों को वापस बुलाए जाने के बाद छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने भी शुक्रवार को रायपुर से लॉकडाउन के दौरान वहां फंसे छात्र-छात्राओं को लाने के लिए 75 बसों को रवाना कर दिया है. सरकार ने बसों के साथ एम्बुलेंस सहित डॉक्टरों का दल भी भेजा गया है ताकि कोटा से आने वाले छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उन्हें बसों से लाया जा सके.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि रायपुर से कोटा की दूरी अधिक होने के कारण यात्रा के दौरान छात्र-छात्राओं के भोजन और एम्बुलेंस की व्यवस्था भी की गई है. बघेल के अनुसार एम्बुलेंस के रहने से रास्ते में अगर किसी की तबीयत खराब होती है तो तत्काल समुचित इलाज सहित देखरेख हो सकेगी.

कोटा से आने वाले छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस बल भी भेजा गया है जिससे रास्ते में लॉकडाउन के प्रोटोकॉल के चलते छात्रों के यात्रा में किसी प्रकार की बाधा न हो. इसके अलावा सरकार ने बसों के सुचारू रूप से परिवहन के लिए राज्य परिवहन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों का दल भी साथ में भेजा है.

मुख्यमंत्री के अनुसार कोटा पहुंचकर सभी बसों को सेनेटाइज किया जाएगा और फिर छात्रों को बैठने दिया जाएगा. छात्र-छात्राओं को बसों में सोशल डिस्टेसिंग के आधार पर बैठाया जाएगा.

परिवहन विभाग की अधिकारियों के अनुसार भेजी गयी प्रत्येक बस में बैठने क्षमता ज्यादा है लेकिन फिर भी एक बस में लगभग 25 छात्र ही बैठेंगे. कोटा से छत्तीसगढ़ के लगभग 1500 छात्र-छात्राओं को वापस लाया जा रहा है. वापस आने के बाद सभी छात्र छात्राओं को निर्धारित समय के लिए क्वॉरेंटाईन में रखा जाएगा और उनके स्वास्थ्य परीक्षण उपरांत स्वस्थ पाए जाने पर ही घर जा सकेंगे.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा कोटा से अपने राज्य के छात्रों को वापस लाने के बाद छत्तीसगढ़ सरकार पर भी वहां पर फंसे छात्रों और उनके अभिभावकों का दबाव लगातार बढ़ रहा था. इसी के चलते भूपेश बघेल ने दो दिन पहले केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह से छत्तीसगढ़ के छात्रों को कोटा से वापस लाने के संबंध में आग्रह किया था जिसके जवाब में शाह ने राज्य सरकार से विधवत प्रपोजल मांगा था.

share & View comments