scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमदेशबाघों, शेरों के बाद तेंदुओं की संख्या 8 हजार से बढ़कर 12,852 हुई- मोदी ने दी बधाई, बताया ‘बहुत अच्छी खबर’

बाघों, शेरों के बाद तेंदुओं की संख्या 8 हजार से बढ़कर 12,852 हुई- मोदी ने दी बधाई, बताया ‘बहुत अच्छी खबर’

‘भारत में 2018 में तेंदुओं की स्थिति’ शीर्षक से एक रिपोर्ट जारी रिपोर्ट के मुताबिक भारत में तेंदुओं की संख्या 2014 में करीब 8,000 थी जो 2018 में बढ़कर लगभग 12,852 से अधिक हो गई है.

Text Size:

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में बाघों और शेरों के बाद अब तेंदुओं की संख्या बढ़ने को ‘बहुत अच्छी खबर’ बताया और इसके लिए मंगलवार को वन्यजीव संरक्षण के क्षेत्र में काम करने वाले सभी लोगों को बधाई दी.

केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सोमवार को ‘भारत में 2018 में तेंदुओं की स्थिति’ शीर्षक से एक रिपोर्ट जारी की थी. इसके मुताबिक भारत में तेंदुओं की संख्या 2014 में करीब 8,000 थी जो 2018 में बढ़कर लगभग 12,852 से अधिक हो गई है.

मोदी ने ट्वीट किया, ‘बहुत अच्छी खबर. बाघों और शेरों के बाद अब तेदुओं की संख्या बढ़ी है. वन्यजीव संरक्षण के क्षेत्र में काम करने वाले सभी लोगों को बधाई. हमें इस प्रयास को जारी रखना है और वन्यजीवों के लिए सुरक्षित ठिकाना सुनिश्चित करना है.’

रिपोर्ट जारी करने के बाद जावड़ेकर ने कहा था कि तेंदुओं के अलावा देश में बाघों और शेरों की संख्या भी बढ़ी है, जो दिखाता है कि देश अपनी पारिस्थितिकी और जैव विविधता दोनों की अच्छे से रक्षा कर रहा है.

उन्होंने कहा, ‘2014 में तेंदुओं की संख्या 8,000 थी. बाघों, एशियाई शेरों और अब तेंदुओं की संख्या में वृद्धि दर्शाती है कि भारत किस तरह अपने पर्यावरण, पारिस्थितिकी और जैव विविधता की रक्षा कर रहा है.’

रिपोर्ट के मुताबिक भारत में 2018 में तेंदुओं की संख्या 12,852 थी, जिनमें से सबसे अधिक 3,421 तेंदुए मध्य प्रदेश में पाए गए. कर्नाटक में इनकी संख्या 1,783 और महाराष्ट्र में 1,690 है.

पूर्वोत्तर के पहाड़ी क्षेत्र में सिर्फ 141 तेंदुए पाए गए.

share & View comments