scorecardresearch
शनिवार, 24 मई, 2025
होमदेश‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के बाद भाजपा निकालेगी ‘तिरंगा यात्रा’

‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के बाद भाजपा निकालेगी ‘तिरंगा यात्रा’

Text Size:

नयी दिल्ली, 12 मई (भाषा) ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नरेन्द्र मोदी सरकार के दृढ़ नेतृत्व और सशस्त्र बलों के पराक्रम के बारे में जनसंपर्क अभियान के तहत मंगलवार से देशभर में 11 दिवसीय ‘तिरंगा यात्रा’ निकालेगी।

भाजपा के एक नेता ने कहा कि पार्टी 13 से 23 मई तक चलने वाली इस यात्रा में समाज के प्रमुख सदस्यों समेत लोगों को पाकिस्तान एवं उसके कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों के खिलाफ भारत के सफल अभियान के पक्ष में लामबंद करना चाहती है।

पार्टी सूत्रों ने बताया कि इस यात्रा का स्वर स्पष्ट रूप से राजनीतिक नहीं होगा लेकिन वे एक ऐसे मुद्दे पर लोगों को एकजुट करना चाह रहे हैं, जिसे समाज के सभी वर्गों का समर्थन प्राप्त है।

केंद्रीय मंत्रियों और संगठनात्मक पदाधिकारियों समेत वरिष्ठ भाजपा नेता इस अभियान में शामिल होंगे।

केंद्रीय मंत्रियों– अमित शाह, राजनाथ सिंह और जे पी नड्डा (पार्टी अध्यक्ष) समेत पार्टी के शीर्ष नेताओं ने रविवार को इस मुद्दे पर चर्चा की थी।

नड्डा ने सोमवार को तरुण चुघ, विनोद तावड़े और दुष्यंत गौतम समेत पार्टी महासचिवों के साथ बैठक की और इस अभियान को अंतिम रूप दिया।

भाषा राजकुमार रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments