scorecardresearch
गुरूवार, 22 मई, 2025
होमदेशदिल्ली में देर शाम आई आंधी और बारिश के बाद कई इलाकों में बिजली गुल

दिल्ली में देर शाम आई आंधी और बारिश के बाद कई इलाकों में बिजली गुल

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 मई (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार देर शाम बारिश और तूफान के कारण कई इलाकों में बिजली गुल हो गई।

बिजली आपूर्ति कंपनी ‘बीएसईएस’, ‘बीआरपीएल’ और ‘बीवाईपीएल’ के प्रवक्ता ने बताया कि आंधी और ओलावृष्टि के कारण शहर के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हुई। उन्होंने कहा कि बिजली के तारों पर पेड़ और टहनियां गिरने के कारण ऐसा हुआ।

उन्होंने कहा, ‘‘बीएसईएस की मरम्मत टीम अलर्ट पर हैं और शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई करने के लिए त्वरित प्रतिक्रिया टीम को तैनात किया गया है। ज्यादातर मामलों में बिजली आपूर्ति तेजी से बहाल हो रही है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘एहतियाती उपाय के तौर पर हमने लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कुछ क्षेत्रों में अस्थायी रूप से बिजली की आपूर्ति बंद कर दी है।’’

उत्तरी दिल्ली में बिजली आपूर्ति करने वाली कंपनी‘टीपीडीडीएल’ ने एक बयान में कहा कि बवाना, नरेला, जहांगीरपुरी, सिविल लाइंस, शक्ति नगर, मॉडल टाउन, वजीराबाद और धीरपुर के कुछ हिस्सों में बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई।

भाषा खारी संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments