scorecardresearch
शनिवार, 26 अप्रैल, 2025
होमदेशपहलगाम आतंकवादी हमले के बाद कश्मीर में कई घरों को किया गया ध्वस्त, सैकड़ों हिरासत में लिए गए

पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद कश्मीर में कई घरों को किया गया ध्वस्त, सैकड़ों हिरासत में लिए गए

Text Size:

(तस्वीरों सहित)

श्रीनगर, 26 अप्रैल (भाषा) केंद्र शासित प्रदेश के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद अधिकारियों ने कश्मीर में आतंकवादियों और उनके समर्थकों के खिलाफ बड़े पैमाने पर कार्रवाई शुरू की, जिसमें उनके (आतंकवादियों) घरों को ध्वस्त किया गया, ठिकानों पर छापेमारी की गई तथा पूछताछ के लिए सैकड़ों आतंकवादियों को हिरासत में लिया गया। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबल घाटी में सभी जगहों पर आतंकवादी और उनके सहयोगियों एवं समर्थकों की तलाश कर रहे हैं।

दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में मंगलवार को आतंकवादियों की गोलीबारी में कम से कम 26 लोग मारे गए। इस हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया और दुनिया भर में इसकी निंदा की गई है।

अधिकारियों ने बताया कि पिछले 48 घंटों में पांच आतंकवादियों और उनके सहयोगियों के घरों को ध्वस्त कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि आतंकवादी गतिविधियों में शामिल अन्य लोगों के खिलाफ भी इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी।

अनंतनाग जिले के बिजबेहरा इलाके में आतंकवादी आदिल थोकर और पुलवामा जिले के त्राल इलाके में आतंकवादी आसिफ शेख के घर में रहस्यमय विस्फोट हुआ, जिससे दोनों के आवास नष्ट हो गए।

अधिकारियों ने बताया कि थोकर मंगलवार को हुए पहलगाम हत्याकांड का मुख्य आरोपी है, जबकि पुलवामा जिले के त्राल निवासी शेख पर हमले की साजिश में शामिल होने का संदेह है।

उन्होंने बताया कि दोनों आतंकवादियों के घर उस समय नष्ट हो गए, जब वहां रखे गए विस्फोटकों में विस्फोट हो गया था।

सुरक्षाबलों ने पहलगाम हमले में शामिल आतंकवादियों का पता लगाने के लिए सैकड़ों ओवरग्राउंड वर्कर्स (ओडब्ल्यूजी) और उनके समर्थकों को हिरासत में लिया है, जिनमें से अधिकतर दक्षिण कश्मीर के चार जिलों के रहने वाले हैं।

अधिकारियों ने बताया कि बांदीपुरा जिले में शुक्रवार को एक ऐसे ही अभियान के दौरान आतंकवादियों ने गोलीबारी की, जिसमें कथित एक ओडब्ल्यूजी मारा गया।

उन्होंने बताया कि अल्ताफ लाली की उस समय हत्या कर दी गई जब सुरक्षाबल उसे बांदीपुरा जिले के कुलनार इलाके में एक आतंकवादी ठिकाने पर लेकर जा रहे थे।

अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों की गोलीबारी में दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए थे।

उन्होंने बताया कि शनिवार को श्रीनगर में अभियान चलाया गया, जहां सफाकदल, सौरा, पांडच बेमिना, शाल्टेंग, लाल बाजार और जदीबल क्षेत्रों सहित एक दर्जन से अधिक स्थानों पर छापेमारी की गई।

अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों द्वारा सतर्कता बढ़ा दिए जाने के कारण 24 घंटे तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

अधिकारियों ने बताया कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखने के लिए पूरे जिले में मोबाइल वाहन जांच चौकियां स्थापित की गई हैं।

भाषा प्रीति रंजन

रंजन

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments