scorecardresearch
Sunday, 3 November, 2024
होमदेशलॉकडाउन के बाद उड़ानों में चालक दल के पहनावे में होगा बदलाव, मास्क और पीपीई पहनेंगे सदस्य

लॉकडाउन के बाद उड़ानों में चालक दल के पहनावे में होगा बदलाव, मास्क और पीपीई पहनेंगे सदस्य

भारत में कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए 25 मार्च से लॉकडाउन है और सभी वाणिज्यिक उड़ानों का संचालन बंद है.

Text Size:

नई दिल्ली: देश में लॉकडाउन के बाद वाणिज्यिक उड़ानों का संचालन फिर शुरू होने पर चालक दल के सदस्यों की पोशाक में बदलाव होगा और वे गाउन, मास्क जैसे व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) पहनेंगे.

भारत में कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए 25 मार्च से लॉकडाउन है और सभी वाणिज्यिक उड़ानों का संचालन बंद है.

उद्योग के सूत्रों ने बताया कि इंडिगो, एअर इंडिया, विस्तार और एअर एशिया जैसी एयरलाइनों ने चालक दल के सदस्यों की सुरक्षा के लिए उनकी नई पोशाक का निर्णय किया है, क्योंकि वे उड़ान के दौरान मुसाफिरों के करीबी संपर्क में आते हैं.

फिलीपीन एयर एशिया ने 27 अप्रैल को अपने चालक दल के सदस्यों के लिए जिस पोशाक का अनावरण किया था, यह उसी तरह की होगी. इस लाल रंग के पूरे शरीर को ढकने वाले सूट में एक फेस शील्ड (चेहरे पर लगाने वाला शीशा) और एक मास्क होगा.


यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के अतीत से सीखिए कि रोजगार के स्थानीय मॉडल कैसे बन सकते हैं


सूत्र ने बताया कि एअर एशिया इंडिया के चालक दल के सदस्यों के लिए पीपीई पोशाक में फेस शील्ड, मास्क, गाउन, एप्रन और दस्ताने होंगे, जबकि विस्तारा के चालक दल के सदस्यों के लिए लैप गाउन, मास्क और फेस शील्ड होगा.

अन्य एयरलाइनों की पोशाक भी कुछ इसी तरह की होगी.

share & View comments