scorecardresearch
शनिवार, 10 मई, 2025
होमदेशपंजाब के गुरदासपुर में विस्फोट के बाद एक खेत में 15 फुट गहरा गड्ढ़ा बन गया

पंजाब के गुरदासपुर में विस्फोट के बाद एक खेत में 15 फुट गहरा गड्ढ़ा बन गया

Text Size:

गुरदासपुर/फगवाड़ा, 10 मई (भाषा) पश्चिमी सीमा पर सशस्त्रबलों द्वारा पाकिस्तानी ड्रोन, लंबी दूरी के हथियारों और अन्य हथियारों के हमलों को नाकाम किये जाने के बीच पंजाब में गुरदासपुर जिले के राजुबेला छिछरान गांव में शनिवार को एक ‘विस्फोट’ के बाद एक खेत में 15 फुट गहरा गड्ढा बन गया।

इसी तरह, फगवाड़ा जिले के खलयान और साहनी गांवों के बीच शनिवार तड़के एक खेत में अज्ञात वस्तु गिरी जिससे गड्ढा हो गया।

इन घटनाओं में कोई हताहत नहीं हुआ।

अमृतसर के ब्यास, जालंधर, पठानकोट और तरनतारन जिलों के दुबली गांव में अज्ञात मिसाइल का मलबा पाया गया।

अधिकारियों ने लोगों से कहा है कि वे जमीन पर पड़े किसी भी अज्ञात मिसाइल के किसी भी हिस्से को न छुएं तथा इसके बारे में स्थानीय पुलिस को सूचित करें।

ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना दिये जाने के बाद मलबे की जांच के लिए सैन्य अधिकारियों को बुलाया गया। शनिवार सुबह पुलिस ने उन जगहों की घेराबंदी कर दी, जहां अज्ञात वस्तुओं के धातु के हिस्से पाए गए थे।

गुरदासपुर के राजुबेला छिछरान गांव के निवासियों ने बताया कि शनिवार तड़के जोरदार धमाके के बाद करीब 35 फीट चौड़ा और 15 फीट गहरा गड्ढा बन गया।

एक ग्रामीण ने बताया, ‘‘सुबह करीब चार बजकर 50 मिनट पर एक बड़ा धमाका हुआ। इसके कारण आस-पास के घरों की खिड़कियों के शीशे टूट गए।’’

पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है लेकिन बिजली के तारों को नुकसान पहुंचा है।

खेत में गड्ढे के बारे में पता चलने पर युवाओं समेत कई उत्सुक ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और अपने मोबाइल फोन से तस्वीरें खींचने लगे।

फगवाड़ा जिले के खलयान और साहनी गांवों के बीच शनिवार तड़के एक खेत में अज्ञात वस्तु गिरी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

स्थानीय लोगों ने बताया कि खलयान गांव में मेजर सिंह के खेतों से आधी रात को दो बजकर 40 मिनट पर विस्फोट जैसी आवाज सुनाई दी थी।

अधिकारियों ने बताया कि अज्ञात वस्तु के गिरने से खेत में करीब सात- आठ फुट गहरा और 12 -14 फुट चौड़ा गड्ढा हो गया।

अज्ञात वस्तु के कुछ हिस्से खेत में बिखरे पड़े मिले।

स्थानीय लोगों ने बताया कि मिसाइल गिरने के बाद गेहूं के भूसे में भी आग लग गई, जिसे दमकलकर्मियों ने बुझा दिया।

इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

अतिरिक्त उपायुक्त अक्षिता गुप्ता ने बताया कि शनिवार को फगवाड़ा शहर में दवा दुकानों को छोड़कर सभी बाजार बंद रखने के लिए परामर्श जारी किया गया।

अधिकारियों ने बताया कि जिले के बाकी हिस्सों में मॉल और ऊंची व्यावसायिक इमारतें भी बंद रहेंगी।

सुरक्षा बलों ने शुक्रवार शाम पंजाब के फिरोजपुर, पठानकोट, फाजिल्का और अमृतसर जिलों में पाकिस्तान द्वारा किए गए कई ड्रोन हमलों को विफल कर दिया।

फिरोजपुर में शुक्रवार रात तब एक परिवार के तीन सदस्य घायल हो गए, जब भारतीय वायु रक्षा प्रणाली द्वारा नष्ट किए गए एक पाकिस्तानी ड्रोन से एक ‘मिसाइल’ ‘खाई फेमे के’ गांव में उनके घर पर गिरा। मिसाइल गिरने से मकान और एक कार में आग लग गई।

भारत ने शनिवार को कहा कि पाकिस्तान खासकर जम्मू-कश्मीर और पंजाब राज्यों में नागरिकों और नागरिक बुनियादी ढांचे को निशाना बनाने के अपने घृणित और अनियंत्रित अभियान को जारी रखे हुए है।

भाषा राजकुमार संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments