scorecardresearch
सोमवार, 26 मई, 2025
होमदेशकोविड मामलों में कमी के बाद उप्र सरकार ने रात्रि कर्फ्यू हटाने का फैसला किया

कोविड मामलों में कमी के बाद उप्र सरकार ने रात्रि कर्फ्यू हटाने का फैसला किया

Text Size:

लखनऊ, 19 फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश सरकार ने कोविड-19 मामलों में गिरावट के बाद राज्य से रात्रि कर्फ्यू हटाने का फैसला किया है।

अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने शनिवार को यहां जारी एक बयान में कहा कि राज्य में कोविड-19 मामलों में गिरावट के बाद रात का कर्फ्यू खत्म करने का निर्णय लिया गया है।

गत 13 फरवरी को, उत्तर प्रदेश सरकार ने रात के कर्फ्यू में एक घंटे की ढील दी थी और इसे रात 10 बजे के बजाय 11.00 बजे से प्रभावी किया था।

इससे पहले, राज्य में रात का कर्फ्यू रात 10.00 बजे से सुबह 6.00 बजे तक था।

भाषा जफर सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments