scorecardresearch
Wednesday, 14 January, 2026
होमदेशहेमंत सोरेन से बात करने के बाद बोले वेणुगोपाल-झारखंड में हमारा गठबंधन एकजुट

हेमंत सोरेन से बात करने के बाद बोले वेणुगोपाल-झारखंड में हमारा गठबंधन एकजुट

Text Size:

नयी दिल्ली, तीन दिसंबर (भाषा) कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बुधवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बात की और कहा कि राज्य में ‘इंडिया’ गठबंधन पूरी तरह से एकजुट और मजबूत है।

उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता से उस वक्त बात की है, जब सोशल मीडिया मंचों पर कई लोग यह अटकलें लगा रहे हैं कि सोरेन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) में शामिल हो सकते हैं।

वेणुगोपाल ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘आज झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी से बात हुई। इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए कि झारखंड में हमारा ‘इंडिया’ गठबंधन पूरी तरह से मजबूत व एकजुट है और जन-केंद्रित कल्याणकारी नीतियों को आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है जो झारखंड के प्रत्येक नागरिक की आकांक्षाओं को प्रतिबिंबित करता है।’

उन्होंने कहा कि दक्षिणपंथी ट्रोल नेटवर्क का दुष्प्रचार और संगठित अफवाहें उनकी बढ़ती हुई हताशा और राजनीतिक असुरक्षा के संकेत हैं।

कांग्रेस महासचिव ने कहा, ‘हम इस तरह की सस्ती ट्रोलिंग से प्रभावित नहीं होते हैं और लोगों ने हम पर जो भरोसा जताया है, उसे वे कभी कम नहीं कर सकते। हमारी एकता बरकरार है, हमारा उद्देश्य स्पष्ट है और हमारा गठबंधन पहले से कहीं अधिक मजबूत है।’

भाषा हक नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments