scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशसत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के बाद केजरीवाल ने कहा- उन्हें पद्म विभूषण मिलना चाहिए

सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के बाद केजरीवाल ने कहा- उन्हें पद्म विभूषण मिलना चाहिए

केजरीवाल ने कहा कि सत्येंद्र जैन ने दिल्ली को मोहल्ला क्लीनिक दिया जिसे पूरी दुनिया से लोग देखने आते हैं.उन्हें पद्म विभूषण दिया जाना चाहिए.'

Text Size:

नई दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविद केजरीवाल ने बुधवार को कहा कि सत्येंद्र जैन एक देशभक्त हैं और उन्हें पद्म विभूषण दिया जाना चाहिए. सत्येंद्र जैन को कथित रूप से मनी लॉन्डरिंग मामले में ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है.

कोरोनेशन एसटीपी वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की जांच और विजिट के दौरान उन्होंने कहा कि, ‘सत्येंद्र जैन ने दिल्ली को मोहल्ला क्लीनिक दिया जिसे पूरी दुनिया से लोग देखने आते हैं. देश को उन पर गर्व होना चाहिए. उन्हें पद्म विभूषण दिया जाना चाहिए.’

आगे उन्होंने कहा कि हर किसी को पूछताछ कर लेने दो. सीबीआई पहले ही उन्हें क्लीन चिट दे चुकी है और ईडी भी दे देगी.

जैन को ईडी ने कथित तौर पर एक मनी लॉन्डरिंग के मामले में गिरफ्तार किया है और 9 जून तक उन्हें कस्टडी में रखा गया है. गिरफ्तारी के दिन से ही केजरीवाल उनका समर्थन कर रहे हैं. मंगलवार को उन्होंने कहा था कि उन्होंने व्यक्तिगत रुप से केस को पढ़ा है और लगाए गए सारे आरोप निराधार हैं.

गौरतलब है कि सीबीआई ने इस बात से इनकार किया है कि उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले में क्लोजर रिपोर्ट लगा दी गई है.

एक अधिकारी ने बताया कि सीबीआई ने सत्येंद्र जैन के खिलाफ 24 अगस्त 2017 को केस रजिस्टर किया था और 3 दिसंबर 2018 को उनके खिलाफ चार्जशीट फाइल की थी.

जैन के ऊपर आरोप था कि उन्होंने दिल्ली में तमाम शेल कंपनियां बनाईं और खरीदीं और करीब 54 शेल कंपनियों के जरिए 16 करोड़ रुपये के काले धन को हवाला ऑपरेटर्स तक पहुंचाया.


यह भी पढ़ेंः नेशनल हेराल्ड मामले में ED ने सोनिया, राहुल को भेजा समन, कांग्रेस ने कहा- ED का दुरुपयोग कर रही है मोदी सरकार


 

share & View comments