कोलकाता, 17 फरवरी (भाषा) पश्चिम बंगाल सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के वरिष्ठ अधिकारी सुमित कुमार को बारासात रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) पद से शनिवार को हटा दिया और उन्हें डीआईजी (सुरक्षा) के तौर नियुक्त किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि कुमार की जगह डीआईजी (मालदा रेंज) भास्कर मुखर्जी को नियुक्त किया गया है।
कुमार का तबादला उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखालि में हिंसा की हालिया घटनाओं के बाद किया गया है लेकिन राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों ने इसे ‘‘नियमित फेरबदल’’ करार दिया है।
राज्य सरकार ने एडीजी (अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक) और आईजीपी (पुलिस महानिरीक्षक), यातायात और सड़क सुरक्षा सुप्रतिम सरकार को दक्षिण बंगाल का नया एडीजी और आईजीपी नियुक्त किया है, जबकि एडीजी और आईजीपी (पश्चिमी क्षेत्र) त्रिपुरारी अथर्व को राज्य एसटीएफ (विशेष कार्य बल) का नया एडीजी नियुक्त किया गया है। एडीजी बंगाल एसटीएफ अशोक कुमार प्रसाद को अथर्व की जगह नियुक्त किया गया है।
भाषा सिम्मी सुभाष
सुभाष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.