scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशसलमान के बाद अब शाहरुख खान को मिली धमकी, छत्तीसगढ़ से की गई थी कॉल

सलमान के बाद अब शाहरुख खान को मिली धमकी, छत्तीसगढ़ से की गई थी कॉल

मुंबई पुलिस की टीम ने कथित तौर पर कॉल को रायपुर, छत्तीसगढ़ में ट्रेस किया है. मुंबई पुलिस की टीमें छत्तीसगढ़ के लिए रवाना हो गई हैं और जांच जारी है.

Text Size:

मुंबई: मुंबई पुलिस ने गुरुवार को पुष्टि की कि सिने स्टार शाहरुख खान को एक धमकी भरा कॉल आया है. बांद्रा पुलिस स्टेशन में 308(4), 351(3)(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है.

मुंबई पुलिस की टीम ने कथित तौर पर कॉल को रायपुर, छत्तीसगढ़ में ट्रेस किया है. मुंबई पुलिस की टीमें छत्तीसगढ़ के लिए रवाना हो गई हैं और जांच जारी है.

इससे पहले 5 नवंबर को मुंबई पुलिस को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से अभिनेता सलमान खान के खिलाफ कथित तौर पर एक धमकी भरा संदेश मिला था. धमकी भरे संदेश में अभिनेता को दो विकल्प दिए गए थे- या तो माफी मांगें या जिंदा रहने के लिए 5 करोड़ रुपये का भुगतान करें.

मुंबई पुलिस ट्रैफिक कंट्रोल रूम को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से व्हाट्सएप पर एक धमकी भरा मैसेज मिला था.

लॉरेंस बिश्नोई के भाई के नाम से भेजे गए इस मैसेज में कहा गया है, “या तो वह हमारे मंदिर में जाकर माफ़ी मांगे नहीं तो 5 करोड़ रुपए दे. अगर वह ऐसा नहीं करता है, तो हम उसे मार देंगे, हमारा गिरोह अभी भी सक्रिय है.”

पुलिस ने कहा कि यह संदेश सोमवार को आया था और उन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी है. सलमान खान को एक हफ़्ते में यह दूसरी बार जान से मारने की धमकी मिली है. इससे पहले मुंबई पुलिस ट्रैफिक कंट्रोल को मिले धमकी मैसेज के मुताबिक उनसे 2 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी गई थी.

इससे पहले 24 अक्टूबर को मुंबई पुलिस ने जमशेदपुर से एक शख्स को गिरफ्तार किया था जिसने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को धमकी दी थी और 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी. मुंबई पुलिस के मुताबिक, मुंबई ट्रैफिक पुलिस को धमकी भरा मैसेज मिलने के बाद उसने अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.


यह भी पढ़ेंः J&K विधानसभा में हंगामा, अनुच्छेद 370 पर प्रस्ताव को लेकर BJP विधायकों और AIP MLA खुर्शीद में झड़प


 

share & View comments