scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमदेशन्यू ईयर पर कोरोनावायरस बढ़ने का खतरा, अब राजस्थान में भी लगेगा रात का कर्फ्यू

न्यू ईयर पर कोरोनावायरस बढ़ने का खतरा, अब राजस्थान में भी लगेगा रात का कर्फ्यू

यह कर्फ्यू 31 दिसंबर को रात 8 बजे से 1 जनवरी को सुबह 6 बजे तक उन शहरों में रहेगा जिनकी जनसंख्या 1 लाख से ज्यादा है. 

Text Size:

नई दिल्ली: इस बार राजस्थान की न्यू ईयर पार्टी फीकी रहने वाली है. पंजाब, हिमाचल गुजरात के बाद अब राजस्थान सरकार ने भी राज्य में रात का कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है.

यह कर्फ्यू 31 दिसंबर को रात 8 बजे से 1 जनवरी को सुबह 6 बजे तक उन शहरों में रहेगा जिनकी जनसंख्या 1 लाख से ज्यादा है.

बता दें कोरोनावायरस के मद्देनजर राज्य एहितायाती कदम उठा रहे हैं. इससे पहले पंजाब, हिमाचल, गुजरात ने में भी नाइट कर्फ्यू की घोषणा की है.

पंजाब में भी 1 दिसंबर से लगेगा नाइट कर्फ्यू

इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा था कि कोरोनावायरस संबंधी महामारी से निपटने के लिए एक दिसंबर से राज्य में रात्रि कर्फ्यू लगाया जाएगा.

मुख्यमंत्री ने एक बयान में कहा कि राज्य में कोरोनावायरस की दूसरी लहर के अंदेशे के बीच रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक रात का कर्फ्यू लागू रहेगा.

नई पाबंदियों की घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ने एक दिसंबर से मास्क नहीं लगाने या एक-दूसरे से दूरी नहीं बनाने पर जुर्माने को दोगुना करने का निर्देश दिया है.

मास्क नहीं लगाने या एक-दूसरे से दूरी नहीं बनाने पर जुर्माना 500 रुपये है, जिसे बढ़ाकर 1,000 रुपये कर दिया जाएगा. इन पाबंदियों के तहत सभी होटल, रेस्तरां और विवाह स्थल रात 9.30 बजे तक ही खुल सकेंगे. 15 दिसंबर को प्रतिबंधों की समीक्षा होगी.

हिमाचल, गुजरात में भी है नाइट कर्फ्यू

बता दें कि इससे पहले कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मध्यप्रदेश के कुछ शहरों में, गुजरात के कुछ शहरों और हिमाचल प्रदेश के चार जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाया जा चुका है.

हिमाचल प्रदेश सरकार ने कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी के मद्देनजर सभी स्कूलों और कॉलेजों को 31 दिसंबर तक बंद रखने का फैसला किया और चार जिलों में रात्रिकालीन कर्फ्यू लगा दिया गया है.

राज्य के संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बताया कि शिमला, मंडी, कांगड़ा और कुल्लू जिलों में मंगलवार से 15 दिसंबर तक रात आठ बजे से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा.

राज्य में 31 दिसंबर तक तृतीय श्रेणी और चतुर्थ श्रेणी के केवल 50 प्रतिशत कर्मचारी हर दिन कार्यालय आएंगे. सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक कार्यक्रमों में 200 से ज्यादा लोग जमा नहीं होंगे और मास्क नहीं पहनने पर 1,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक के बाद पाबंदी लगाने का फैसला किया गया था.

इस महीने कई राज्यों में संक्रमण के मामलों में काफी वृद्धि हुई है. दिल्ली में लगातार कोरोना की चपेट में आने से पांचवे दिन 100 से अधिक लोगों की मौत दर्ज की गई है.

गुजरात राज्य सड़क परिवहन निगम ने पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर अहमदाबाद, सूरत, वड़ोदरा और राजकोट में रात नौ बजे से सुबह छह बजे के बीच 1,700 से अधिक बस सेवाओं को रद्द कर दिया है.

share & View comments