scorecardresearch
शुक्रवार, 2 मई, 2025
होमदेशपंजाब के बाद हरियाणा ने भी जल मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक बुलाई

पंजाब के बाद हरियाणा ने भी जल मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक बुलाई

Text Size:

चंडीगढ़, दो मई (भाषा) मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली हरियाणा सरकार ने राज्य के लिए और अधिक पानी छोड़ने से इनकार करने के पंजाब सरकार के फैसले पर चर्चा के वास्ते शनिवार को यहां एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है।

पंजाब की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार द्वारा इसी तरह की बैठक आयोजित करने के कुछ घंटों बाद हरियाणा सरकार ने शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक बुलाने की घोषणा की।

‘आप’ सरकार द्वारा बुलाई गई बैठक में सभी पार्टियों ने इस मुद्दे पर एकजुट रुख अपनाया और आने वाले दिनों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करने पर विचार किया।

अधिकारियों ने बताया कि पंजाब के कदम के मद्देनजर पानी से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करने के लिए भाजपा सरकार द्वारा बुलाई गई बैठक मुख्यमंत्री सैनी की अध्यक्षता में चंडीगढ़ में होगी।

सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अलावा, बैठक के लिए जिन अन्य दलों को आमंत्रित किया गया है, उनमें कांग्रेस, इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो), जननायक जनता पार्टी (जजपा), आम आदमी पार्टी (आप), बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) शामिल हैं।

पंजाब और हरियाणा के बीच जल बंटवारे को लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया, क्योंकि ‘आप’ सरकार ने भाजपा शासित पड़ोसी राज्यों को और अधिक पानी देने से इनकार कर दिया।

इस बीच, मुख्यमंत्री सैनी ने शुक्रवार को पंचकूला में पत्रकारों से बात करते हुए पंजाब में सत्तारूढ़ ‘आप’ की पानी के मुद्दे का ‘राजनीतिकरण’ करने के लिए कड़ी निंदा की।

उन्होंने कहा कि पंजाब गुरुओं की भूमि है और हम उनके सामने नतमस्तक हैं।

सैनी ने कहा कि उनके समकक्ष भगवंत मान को पंजाब के लोगों के कल्याण के लिए काम करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने कहा, “ऐसी गंदी राजनीति किसी के लिए भी अच्छी नहीं है… हरियाणा के मुखिया के तौर पर मैं आश्वासन देता हूं कि अगर पंजाब के लोगों को कभी पीने के पानी की जरूरत पड़ी, तो हम ट्यूबवेल लगाएंगे, अपनी जमीन से पानी निकालेंगे और उन्हें मुहैया कराएंगे। मैं गारंटी देता हूं कि पंजाब में कोई भी व्यक्ति प्यासा नहीं रहेगा।”

उन्होंने कहा, “हमने बार-बार कहा कि पानी एक प्राकृतिक संसाधन है। अगर इसी तरह राजनीति जारी रही, तो पानी बर्बाद हो जाएगा और पाकिस्तान में चला जाएगा, जो हमारे निर्दोष नागरिकों का खून बहा रहा है।”

सैनी ने दोहराया कि हरियाणा केवल उतना ही पानी मांग रहा है, जितना उसे पहले मिलता था, उससे अधिक नहीं।

भाषा जितेंद्र पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments