नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (भाषा)केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा के साथ बैठक की और उन्हें यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद राष्ट्रीय राजधानी में कानून-व्यवस्था का उल्लंघन न हो। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि अरोड़ा ने गृह मंत्रालय में शाह से मुलाकात की और उन्हें राजधानी में कानून व्यवस्था की स्थिति के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि गृहमंत्री ने पुलिस आयुक्त से यह सुनिश्चित करने को कहा कि किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए राजधानी में कड़ी सुरक्षा हो।
सूत्रों ने बताया कि करीब आधे घंटे तक चली बैठक में शाह ने यह भी सुनिश्चित करने का आदेश दिया कि दिल्ली में कोई भी पाकिस्तानी नागरिक ‘अवैध’रूप से न रह रहा हो।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘आतंकवादी हमले के मद्देनजर रात्रि निगरानी और पैदल गश्त बढ़ाई जाएगी। शांति और सद्भाव बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं।’’
भाषा धीरज माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.