scorecardresearch
गुरूवार, 24 अप्रैल, 2025
होमदेशपहलगाम हमले के बाद हिमाचल में कांग्रेस की 'संविधान बचाओ' रैली स्थगित

पहलगाम हमले के बाद हिमाचल में कांग्रेस की ‘संविधान बचाओ’ रैली स्थगित

Text Size:

शिमला, 24 अप्रैल (भाषा) हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले के बाद बृहस्पतिवार को शिमला में 26 अप्रैल को होने वाली अपनी राज्य स्तरीय ‘संविधान बचाओ’ रैली स्थगित कर दी।

दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को एक प्रमुख पर्यटक स्थल पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया जिसमें कम से कम 26 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए। मारे गए ज्यादातर लोग पर्यटक थे।

हमले के बाद हिमाचल प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया गया है और सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने बृहस्पतिवार को यहां जारी एक बयान में कहा कि हालिया हमले के मद्देनजर अपनी जान गंवाने वाले निर्दोष लोगों के सम्मान में रैली स्थगित कर दी गई है।

चौड़ा मैदान के आंबेडकर चौक पर होने वाली यह रैली कांग्रेस द्वारा भाजपा के बढ़ते हमले को कम करने के प्रयासों के अनुरूप है।

प्रवर्तन निदेशालय ने नेशनल हेराल्ड मामले में कथित धन शोधन के आरोपपत्र में पूर्व कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी और राहुल गांधी का नाम शामिल किया है।

भाषा

शुभम माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments