scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमदेशराम मंदिर कार्यक्रम से मोदी के जाने के बाद ही रामलला के दर्शन करने पहुंचूंगी: उमा भारती

राम मंदिर कार्यक्रम से मोदी के जाने के बाद ही रामलला के दर्शन करने पहुंचूंगी: उमा भारती

उमा भारती ने कहा, 'मैंने रामजन्मभूमि न्यास के अधिकारियों को सूचना दी है कि शिलान्यास के कार्यक्रम के मुहूर्त पर मैं अयोध्या में सरयू (नदी) के किनारे पर रहूंगी.’

Text Size:

भोपाल: भाजपा नेता एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री उमा भारती ने सोमवार को कहा कि कोरोनावायरस महामारी के मद्देनज़र वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य लोगों की पांच अगस्त को अयोध्या में भगवान राम के मंदिर शिलान्यास कार्यक्रम से वापसी के बाद ही रामलला के दर्शन करने पहुंचेंगी.

उमा ने ट्वीट किया, ‘कल जब से मैंने (केन्द्रीय गृह मंत्री) अमित शाह जी तथा भाजपा के नेताओं के बारे में कोरोनावायरस पॉजिटिव होने का सुना, तभी से मैं अयोध्या में मंदिर के शिलान्यास में उपस्थित लोगों के लिये खासकर नरेंद्र मोदी जी के लिये चिंतित हूं. इसीलिये मैंने रामजन्मभूमि न्यास के अधिकारियों को सूचना दी है कि शिलान्यास के कार्यक्रम के मुहूर्त पर मैं अयोध्या में सरयू (नदी) के किनारे पर रहूंगी.’

उन्होंने कहा, ‘मैं भोपाल से आज (सोमवार को) रवाना होऊंगी. कल (मंगलवार) शाम अयोध्या पहुंचने तक मेरी किसी संक्रमित व्यक्ति से मुलाकात हो सकती हैं. ऐसी स्थिति में जहां नरेंद्र मोदी और सैकड़ों लोग उपस्थित हों, मैं उस स्थान से दूरी रखूंगी.’

उमा ने कहा, ‘तथा नरेंद्र मोदी और सभी समूह के चले जाने के बाद ही मैं रामलला के दर्शन करने पहुंचूंगी.’ उन्होंने आगे कहा, ‘यह सूचना मैंने अयोध्या में राम जन्मभूमि न्यास के वरिष्ठ अधिकारी और प्रधानमंत्री कार्यालय को भेज दी है कि माननीय नरेंद्र मोदी के शिलान्यास कार्यक्रम के समय उपस्थित समूह की सूची में से मेरा नाम अलग कर दें.’

इससे एक दिन पहले, उमा ने ट्वीट किया था कि शनिवार को मुझे 4 अगस्त को अयोध्या पहुंचकर 6 अगस्त तक वहां रहने का निर्देश राम जन्मभूमि न्यास की ओर से मिला है.


यह भी पढ़ें: एलएसी पर तनाव के बीच कोर कमांडर के 5वें दौर की बातचीत खत्म, चीनी स्टडी ग्रुप समीक्षा के लिए आज मिल सकता है


 

share & View comments