बरेली: बरेली की बिथरी चैनपुर सीट से विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल की बेटी साक्षी ने अपने पिता से ही जान का खतरा बताया है. दरअसल, साक्षी ने दलित युवक अजितेश कुमार के साथ शादी कर ली, जिसके बाद से दोनों धमकियां मिलने लगीं. दोनों ने सोशल मीडियी पर वीडियो जारी कर बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई कि उसे उसके पिता और विधायक राजेश मिश्रा, भाई विक्की और पिता के एक सहयोगी से जान का खतरा है.
#बरेली विधायक पप्पु भरतौल जी के बेटी है किसी दलित लड़का से प्रेम विवाह किया है इनको लगतार
परेशान किया जा रहा है, विधायक जी के गुंडे के द्वारा
@Uppolice @CMOfficeUP आप निवेदन इनकी सुरक्षा दिया जाये, जान बच सके @ziddy_zoya @ModiLeDubega@MLArajeshSP
pic.twitter.com/XGJ4YIeld1— Priyanka Priya (@iPriyanka_Priya) July 10, 2019
जारी किए दो वीडियो
साक्षी व अजितेश ने दो वीडियो जारी किए. पहले वीडियो में साक्षी ने साफ कहा कि पापा मुझे शांति से जीने दो. वीडियो में साक्षी और अजितेश ने अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है. एक वीडियो में दोनों यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि भाजपा विधायक के लोग उनके जान के पीछे पड़े हैं. विधायक के एक मित्र राजीव राणा अपने आदमियों के साथ उनके होटल भी पहुंच गया था. वह लोग हम दोनों को कहीं भी जान से मारने के फिराक में हैं.
बरेली से विधायक पप्पू भरतौल की बेटी ने अपने दलित दोस्त से प्रेम-विवाह क्या किया, भरतौल के गुर्गे उनकी जान के पीछे हाथ धोकर पड़े है और उनका कत्ल करना चाहते है.इन्होंने @Uppolice वीडियो जारी करके सुरक्षा की गुहार लगाई है. pic.twitter.com/wZ2ZoT7hGN
— mr ali (@mrali29018324) July 10, 2019
दूसरे वीडियो में साक्षी अकेली हैं और अपने पिता पप्पू भरतौल, भाई विक्की भरतौल और उनके मित्र राजीव राणा को चेतावनी देते हुए नजर आ रही हैं. उस वीडियो में साक्षी कह रही हैं कि उन्होंने शादी कर ली है और वे खुश हैं. साथ ही वे पिता और भाई को यह नसीहत दे रही हैं कि उनसे और उनके पति से दूर रहें. वह अजितेश के साथ खुश हैं. अगर उनके पति व उनके परिवार को कुछ हुआ, तो सभी को जेल भेजवा दूंगी.
चार जुलाई को रचाई शादी
साक्षी व अजितेश ने चार जुलाई घर से भागकर हिंदू रीति रिवाजों से शादी रचाई. इसके बाद साक्षी ने वायरल वीडियो के माध्यम से अपने पिता से कहा है कि उसे आराम से उसकी शादीशुदा जिंदगी में रहने दिया जाए और वह इस पर राजनीति न करें. साक्षी ने यह भी धमकी दी है कि यदि उसके और उसके पति के साथ किसी तरह की कोई वारदात होती है तो इसके लिए सीधे तौर पर उसके पिता और भाई जिम्मेदार होंगे.
किरकिरी के बाद बैकफुट पर विधायक
विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल ने कहा कि धमकी देने का मामला गलत है. मेरी बेटी बालिग है और उसको अपने विवाह का निर्णय लेने का अधिकार है. विधायक ने कहा कि जो मीडिया में चल रहा है सब गलत है. बेटी बालिग है. उसको निर्णय लेने का अधिकार है. मैंने तो किसी को धमकी नहीं दी है. इसके साथ ही भाजपा विधायक ने कहा कि हम अपने काम में व्यस्त हैं. अपनी विधानसभा में जनता का काम कर रहा हूं. भाजपा का सदस्यता अभियान चला रह हूं, मेरी तरफ से किसी को भी कोई खतरा नहीं है. जबकि, बेटी साक्षी ने इलाहाबाद हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर अपने पिता से सुरक्षा की गुहार लगाई है.
पुलिस ने कहा- देंगे सुरक्षा लेकिन बताएं पता
इस पूरे मामले पर मीडिया से बातचीत में बरेली के डीआईजी आरके पांडेय ने कहा कि बरेली पुलिस को साक्षी मिश्रा की दलित युवक अजितेश कुमार से विवाह की सूचना वायरल वीडियो से मिली है. मामला संज्ञान में आने पर उन्होंने बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया है कि साक्षी और अजितेश को सुरक्षा दी जाए. हालांकि, दंपति ने अभी तक यह सूचित नहीं किया है कि उनका पता ठिकाना कहां है. उनकी सुरक्षा के लिए पुलिस कहां भेजी जाए. वहीं, दोनों ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर अपने पिता से सुरक्षा की गुहार लगाई है जिस पर जल्द सुनवाई होगी.
विधायक की बेटी से शादी करने वाले युवक के पिता हरीश कुमार ने कहा मुझे मेरे बेटे और भाजपा विधायक की बेटी (साक्षी ) से संदेश मिला था कि उनकी जान को खतरा है, उन्हें मारने की कोशिश की जा रही है और वह कहीं सुरक्षित हैं.
Harish Kumar, father of the man who married BJP MLA Rajesh Mishra's daughter & has allegedly been receiving threats: I had received a message from them (his son and BJP MLA's daughter) that their life is under threat, attempts are being made to kill him & he is safe somewhere. pic.twitter.com/KUJZKlHOXs
— ANI UP (@ANINewsUP) July 11, 2019
हरीश कुमार ने यह भी कहा मैं कार्रवाई नहीं करना चाहता था, क्योंकि यह परिवारों के बीच का मामला है. परिवार एक-दूसरे को जानते हैं. लेकिन, उनके लोग उन्हें संदेश भेज रहे हैं कि उन्हें मार दिया जाएगा. आप देख सकते हैं कि वह वीडियो में नाम ले रहे हैं. मैंने एसएसपी बरेली को विवाह प्रमाण पत्र भेज दिया है और अब मीडिया को भी बता दिया है.
Harish Kumar: I didn't want to take action as it was b/w the families, families knew each other. But his men sent them a message that they'll be killed. You can see she's taking names in the video. I sent marriage certificate & an application to SSP Bareilly & have now told media https://t.co/HWc5pzcF3G
— ANI UP (@ANINewsUP) July 11, 2019