जयपुर, दो अगस्त (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को कहा कि मणिपुर के बाद अब हरियाणा में हो रही हिंसा पूरे देश के लिए चिंताजनक है।
गहलोत ने ट्वीट किया, ‘‘मणिपुर के बाद अब हरियाणा में हो रही हिंसा पूरे देश के लिए चिंताजनक है। मैं सभी पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं। पुलिस प्रशासन को सख्ती से कार्रवाई कर हिंसा रोककर शांति बहाली करनी चाहिए।’’
इसके साथ ही गहलोत ने लिखा, ‘‘पड़ोसी राज्य होने के कारण हमारा चिंतित होना स्वभाविक है। हमारे सीमावर्ती जिलों में राजस्थान का पुलिस प्रशासन चौकस है एवं यहां पूर्णत: शांति है।’’
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में अशांति फैलाने के किसी भी प्रयास से सख्ती से निपटा जाएगा।
भाषा पृथ्वी नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.