scorecardresearch
Sunday, 3 November, 2024
होमदेशइनेलो नेता की हत्या के बाद हरियाणा में एडीजीपी (कानून-व्यवस्था) सहित 15 IPS अधिकारियों के तबादले

इनेलो नेता की हत्या के बाद हरियाणा में एडीजीपी (कानून-व्यवस्था) सहित 15 IPS अधिकारियों के तबादले

नफे सिंह राठी की हत्या के बाद विपक्ष बीजेपी-जेजेपी सरकार पर निशाना साध रहा है. स्थानांतरण सूची में पांच हरियाणा पुलिस सेवा (एचपीएस) अधिकारियों के भी नाम शामिल हैं.

Text Size:

गुरुग्राम: अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) ममता सिंह उन 15 आईपीएस अधिकारियों में शामिल थीं, जिनका शुक्रवार को हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने तबादला कर दिया.

इसके अलावा, अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) टी.वी.एस.एन प्रसाद द्वारा जारी स्थानांतरण सूची में पांच हरियाणा पुलिस सेवा (एचपीएस) अधिकारियों का नाम शामिल है.

यह घटनाक्रम झज्जर जिले में इनेलो के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की हत्या के पांच दिन बाद आया है. गामी अवधि में गुरुग्राम स्थित एक व्यापारी सहित दो लोगों की भी गोली मारकर हत्या कर दी गई.

बिगड़ती कानून-व्यवस्था को लेकर खट्टर सरकार विपक्षी दलों के निशाने पर है, खासकर सोमवार के बाद जब हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र फिर से शुरू हुआ.

अतिरिक्त प्रमुख सचिव (गृह) टी.वी.एस.एन प्रसाद द्वारा जारी स्थानांतरण सूची के अनुसार, 1996 बैच की आईपीएस अधिकारी ममता सिंह, जो एडीजीपी (राज्य अपराध शाखा) के अतिरिक्त प्रभार के साथ एडीजीपी (कानून और व्यवस्था) के पद पर तैनात थीं, को कानून-व्यवस्था कर्तव्यों से मुक्त कर दिया गया है.

आईपीएस अधिकारी तब सुर्खियों में आईं, जब पिछले साल 31 जुलाई को एक धार्मिक यात्रा के दौरान नूंह में सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई थी. उन्होंने दंगाइयों के हमले का शिकार बने एक मंदिर में फंसे भक्तों को सफलतापूर्वक बाहर निकाला था.

1997 बैच के आईपीएस अधिकारी एडीजीपी संजय कुमार अब यह जिम्मेदारी संभालेंगे.

इनके अलावा, आलोक कुमार रॉय, एडीजीपी, आधुनिकीकरण, महिला सुरक्षा के अतिरिक्त प्रभार के साथ, अपनी पदोन्नति पर डीजीपी, मानव संसाधन और मुकदमेबाजी का पदभार संभालेंगे. इसी तरह, होम गार्ड के एडीजीपी संजीव कुमार जैन अब हरियाणा मानवाधिकार आयोग के डीजीपी हैं.

अमिताभ ढिल्लों, आईजी, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के पास आईजी, आधुनिकीकरण और कल्याण का अतिरिक्त प्रभार है, उनके पास एडीजीपी के समान प्रभार हैं. रिक्रूट्स ट्रेनिंग सेंटर भोंडी की एसपी संगीता कालिया अब इसी पोस्टिंग के साथ डीआइजी हैं.

बल्लभगढ़ के डीसीपी राजेश दुग्गल अब गुरुग्राम के संयुक्त पुलिस आयुक्त हैं.

एसपी, महेंद्रगढ़, नीतीश अग्रवाल ने एसपी, राज्य अपराध शाखा का पदभार संभाला, जबकि लोकायुक्त के अतिरिक्त प्रभार के साथ राज्यपाल के एडीसी अर्श वर्मा, महेंद्रगढ़ में कार्यभार संभालेंगे.

अमित यशवर्धन, डीसीपी (यातायात), फरीदाबाद वर्मा की पिछली ज़िम्मेदारियां संभालेंगे. स्थानांतरण सूची में अन्य आईपीएस अधिकारी कुलदीप कुमार (अब डीसीपी, एनआईटी फरीदाबाद), हिमाद्रि कौशिक (अब डीसीपी, पंचकुला) और सोनाक्षी सिंह (अब एएसपी, नूंह) भी शामिल हैं.

(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: नूंह हिंसा के 6 महीने बाद, हरियाणा पुलिस ने 3 मामलों में 80 आरोपियों के खिलाफ UAPA की धारा लगाई


 

share & View comments