scorecardresearch
शनिवार, 10 मई, 2025
होमदेशभारत-पाक संघर्षविराम के बाद पंजाब में ‘ब्लैकआउट’ का आदेश वापस

भारत-पाक संघर्षविराम के बाद पंजाब में ‘ब्लैकआउट’ का आदेश वापस

Text Size:

चंडीगढ़, 10 मई (भाषा) भारत और पाकिस्तान के तत्काल संघर्षविराम पर सहमत होने के बाद पंजाब में अधिकारियों ने शनिवार शाम ‘ब्लैकआउट’ लागू करने से संबंधित आदेश वापस ले लिए।

संगरूर, रूपनगर और फाजिल्का जिला प्रशासन ने ब्लैकआउट आदेश वापस ले लिए हैं। इसके साथ ही जालंधर, कपूरथला और पटियाला जैसे जिलों में भी प्रतिबंधात्मक आदेश रद्द कर दिए गए।

भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव की पृष्ठीभूमि में कई जिला प्राधिकारियों ने शनिवार शाम को ब्लैकआउट लागू करने का निर्णय लिया था।

इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि संगरूर जिले में रात आठ बजे से सुबह छह बजे तक ब्लैकआउट लागू करने का आदेश रद्द कर दिया गया है।

पटियाला की उपायुक्त प्रीति यादव ने कहा, ‘‘सभी प्रतिबंधात्मक आदेश वापस ले लिए गए हैं। आपके सहयोग के लिए धन्यवाद।’’

इसी तरह का आदेश जालंधर के उपायुक्त हिमांशु अग्रवाल ने भी जारी किया।

जालंधर के उपायुक्त ने एक संदेश में कहा, ‘‘जिले में सभी प्रतिबंधात्मक आदेश तत्काल वापस ले लिए गए हैं। हालात सामान्य हो सकते हैं। आप सभी के सहयोग के लिए धन्यवाद।’’

होशियारपुर की उपायुक्त आशिका जैन ने कहा, ‘‘सभी प्रतिबंध आदेश निलंबित कर दिए गए हैं। सामान्य स्थिति बहाल हो गई है। चुनौतीपूर्ण समय में आपके सभी सहयोग, समर्थन और प्रयासों के लिए धन्यवाद।’’

भाषा

योगेश नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments