scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशघरेलू LPG के दाम घटाने के बाद अब कॉमर्शियल सिलेंडर के दामों में भी ₹158 की कटौती 

घरेलू LPG के दाम घटाने के बाद अब कॉमर्शियल सिलेंडर के दामों में भी ₹158 की कटौती 

नय दरें आज से लागू होंगी और दिल्ली में 19 किलो वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 1522 रुपये होगी. 

Text Size:

नई दिल्ली : एलपीजी उपभोक्ताओं को एक बड़ी राहत देते हुए सार्वजिनक क्षेत्र की ऑयल मार्केटिंग कपनियों (ओएमसीज) ने 19 किलो वाले कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर्स के दाम में 158 रुपये की कटौती की है, सूत्रों से ये जानकारी सामने आई है.

नय दरें आज से लागू होंगी और दिल्ली में 19 किलो वाले कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 1522 रुपये होगी.

इससे पहले, रक्षाबंधन की शाम पर देश की महिलाओं को उपहार के तौर पर केंद्र सरकार ने घरेलू एलपीजी के दाम 200 रुपये घटाए थे.

कॉमर्शियल और घरेलू एलपीजी (लिक्विफाइड पेट्रोलिय गैस) दोनों के मासिक दरों में संशोधन महीने की पहली तारीख से होंगे, नई दरें 1 सितंबर से लागू होंगी.

इससे पहले अगस्त में, ओएमसीज ने कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर्स के दाम 99.75 रुपये घटाए थे.

जुलाई में, कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में 7 रुपये का इजाफा किया गया था.

इस वृद्धि से पहले, इस साल मई और जून में वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में लगातार दो बार कटौती की गई थी. मई ओएमसीज ने कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम 172 रुपये और जून में इसमें 83 रुपये कम किए थे.

अप्रैल में भी, दाम प्रति यूनिट 91.50 रुपये कम किए गए थे.

पेट्रोलियम और ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने इस साल 1 मार्च को कॉमर्शियल सिलेंडर्स के दाम 35.50 रुपये प्रति यूनिट कर दिए और घरेलू एलपीजी सिलेंडर्स के दाम 50 रुपये प्रति यूनिट कर दिए थे.


यह भी पढ़ें : भारत में नफरत कंट्रोल से बाहर हो गई है, यहां तक कि मोदी, RSS भी इसे नहीं रोक सकते


 

share & View comments