नयी दिल्ली, दो जनवरी (भाषा) गायक दिलजीत दोसांझ के कार्यक्रम के बाद जवाहरलाल नेहरू (जेएलएन) स्टेडियम को तत्काल बहाल करने के राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (एनजीटी) के आदेश के एक महीने बाद सीपीसीबी ने स्टेडियम का निरीक्षण किया और इसे स्वच्छ पाया।
दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) की रिपोर्ट में एनजीटी को बताया गया कि गैर-क्रीड़ा आयोजनों के लिए बुक किए जाने पर स्टेडियम को साफ रखना आयोजक की जिम्मेदारी होती है।
दोसांझ का संगीत कार्यक्रम 26 और 27 अक्टूबर, 2024 को मुख्य जेएलएन स्टेडियम के अंदर आयोजित किया गया था।
रिपोर्ट के अनुसार, एनजीटी के आदेश के एक महीने बाद 19 दिसंबर, 2024 को निरीक्षण किया गया। एनजीटी ने अपने आदेश में दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (डीपीसीसी) को स्टेडियम को उसकी मूल स्थिति में बहाल करने, आयोजन के दौरान फेंके गए सभी कचरे को साफ करने और दो सप्ताह में कार्रवाई रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश दिया गया था।
डीपीसीसी की 27 दिसंबर की रिपोर्ट के अनुसार, इस मुद्दे पर ‘भारतीय खेल प्राधिकरण (एसएआई) द्वारा की गई कार्रवाई की पड़ताल करने’ के लिए निरीक्षण किया गया था।
डीपीसीसी ने कहा कि उसने स्टेडियम परिसर के अंदर सभी क्षेत्रों का निरीक्षण किया और पाया कि ‘पूरी तरह से सफाई की गई है’ और मैदान, दर्शकों की सीटों, गेट या सड़कों के पास ‘कोई कचरा या अपशिष्ट’ नहीं मिला।
भाषा जोहेब मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.