scorecardresearch
Sunday, 5 January, 2025
होमदेशनक्सलियों का अड्डा नष्ट करने के बाद लोहरदगा के जंगलों में तलाश अभियान जारी

नक्सलियों का अड्डा नष्ट करने के बाद लोहरदगा के जंगलों में तलाश अभियान जारी

Text Size:

लोहरदगा,12 फरवरी (भाषा) झारखंड में लोहरदगा के पेशरार थाना क्षेत्र में बुलबुल के जंगलों में नक्सलियों का बड़ा अड्डा नष्ट करने के बाद सुरक्षा बलों ने शनिवार को इस क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी रखा।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस एवं केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान जंगलों में डटे हुए हैं और नक्सली रविंदर गंझू को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि उसकी तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है। हेलीकॉप्टर से कई वरीय पुलिस अधिकारी भी इन जंगलों में पहुंचे, लगभग साढ़े चार सौ पुलिसकर्मी एवं सुरक्षाकर्मी इस अभियान में लगे हुए हैं।

इससे पूर्व शुक्रवार को बुलबुल इलाके में नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने उनका एक अड्डा ध्वस्त कर बड़ी मात्रा में गोलाबारूद बरामद किया तथा मुठभेड़ में अनेक नक्सलियों को हताहत भी करने में सफलता पायी। अभियान में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की कोबरा बटालियन के दो जवान विस्फोट में गंभीर रूप से घायल हो गये जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए रांची भेजा गया था।

झारखंड पुलिस के प्रवक्ता पुलिस महानिरीक्षक (कार्रवाई) एवी होमकर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया था कि लोहरदगा जिले के उग्रवाद प्रभावित इलाके बुलबुल में पचास से साठ नक्सलियों के एकत्रित होने की सूचना पर पुलिस और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल ने संयुक्त अभियान चलाकर पहाड़ में एक गुफा में बनाये गये उनके एक अड्डे को नष्ट कर दिया और वहां से बड़ी मात्रा में गोलाबारूद बरामद किया।

उन्होंने कहा कि मुठभेड़ के बाद वहां से सभी नक्सली जंगलों में भाग गए लेकिन मुठभेड़ स्थल पर मिले खून के धब्बों एवं अन्य सबूतों से स्पष्ट हुआ कि मुठभेड़ में अनेक नक्सली हताहत हुए हैं।

भाषा

सं इन्दु

राजकुमार शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments