scorecardresearch
Saturday, 8 February, 2025
होमदेशराजधानी में भाजपा की जीत के बाद सोशल मीडिया पर मीम की बाढ़

राजधानी में भाजपा की जीत के बाद सोशल मीडिया पर मीम की बाढ़

Text Size:

नयी दिल्ली, आठ फरवरी (भाषा) दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आम आदमी पार्टी (आप) को सत्ता से बेदखल किए जाने के बाद सोशल मीडिया पर मीम की बाढ़ आ गई है और लोग अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कई तरह के पोस्ट साझा कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर लोग केजरीवाल के उस दावे को लेकर उनकी बहुत खिंचाई कर रहे हैं, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि नरेन्द्र मोदी को राजधानी में जीत हासिल करने के लिए दूसरा जन्म लेना पड़ेगा।

‘आप’ के प्रमुख केजरीवाल ने 2023 में टिप्पणी की थी, ‘‘मैं नरेन्द्र मोदी जी से कहना चाहता हूं कि दिल्ली में हमें हराने के लिए आपको दूसरा जन्म लेना पड़ेगा।’’ सोशल मीडिया उपयोगकर्ता केजरीवाल के इस वीडियो को व्यापक रूप से साझा कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर ‘बोरा दौड़’ का प्रसारित हो रहा वीडियो दिल्ली चुनाव में दलों की स्थिति को संक्षिप्त और अच्छे से बयां कर रहा है, जिसमें भाजपा पूर्वानुमान के अनुसार जीत की ओर बढ़ती हुई नजर आ रही है तो वहीं ‘आप’ उसके पीछे-पीछे चल रही है जबकि कांग्रेस को एक अलग ही रास्ते पर जाते हुए दर्शाया गया है।

चुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन के संबंध में राहुल गांधी पर भी एक मीम वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक पेट्रोल पंप पर एक ग्राहक से ‘जीरो’ चेक करने के लिए कह रहे हैं। दरअसल, यह मीम दिल्ली में हुए तीन चुनावों में कांग्रेस की स्थिति पर कटाक्ष कर रहा है, जिसमें पार्टी लगातार तीसरी बार भी अपना खाता नहीं खोल सकी या एक भी सीट नहीं जीत पाई।

इसी तरह कई लोग केजरीवाल और ‘आप’ की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल के बीच हुए ‘‘ड्रामे’’ का जिक्र कर रहे हैं, जबकि कुछ मीम तो ऐसे हैं जिसमें यह कटाक्ष किया जा रहा है कि यहां के मतदाताओं की तुलना में स्वाति मालीवाल ने ‘आप’ की हार में बड़ी भूमिका निभाई है।

पिछले साल मालीवाल जब अरविंद केजरीवाल से मिलने उनके घर गई थीं तो उनके निजी सचिव ने कथित तौर पर उनके साथ दुर्व्यवहार किया था। इस घटना के बाद से स्वाति मालीवाल ‘आप’ के खिलाफ मुखर हो गईं तथा वह लगातार पार्टी के विरोध में टिप्पणियां करती हुईं नजर आईं।

दिल्ली की पटपड़गंज सीट से ‘आप’ के उम्मीदवार अवध ओझा का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वह विधानसभा चुनाव में ‘आप’ के 60 से अधिक सीट जीतने का अनुमान लगाते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, एक उपयोगकर्ता ने इस वीडियो पर उनकी खिंचाई करते हुए लिखा, ‘‘ये है मेंटोस जिंदगी।’’

यह रचनात्मकता यहीं नहीं रुकी, बल्कि कई तरह के और मजेदार मीम साझा किए जा रहे हैं। इन्हीं में से ‘आप’ नेता संजय सिंह का वीडियो (हेरफेर किया गया वीडियो) वायरल हो रहा है, जिसमें वह यह कहते हुए नजर आ रहे हैं, ‘‘मंदिर के अंदर गया तो हलवा खत्म और बाहर आया तो चप्पल गायब।’’ इस वीडियो में चुनाव में ‘आप’ के साथ-साथ पार्टी के प्रमुख चेहरों की हार को लेकर कटाक्ष किया गया है।

भाषा प्रीति नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments