नई दिल्ली: राजस्थान के अलवर जिले की एक 22 वर्षीय लड़की अपनी शादी को एक वीडियो की मदद से रुकवाने में कामयाब रही, जिसमें उसने अपने परिवार पर जबरन शादी करने का आरोप लगाया. उसका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
15 जून को वायरल हुए 80 सेकेंड के वीडियो में रीना सिंह राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपनी शादी को रोकने की गुहार लगाती नजर आ रही हैं. रीना की 1 जुलाई को शादी फिक्स थी. वीडियो तेजी से सोशल मीडिया के कई प्लैटफॉर्म पर वायरल हुआ जिसमें व्हाट्स एप, फेसबुक,ट्विटर सहित कई शामिल हैं.
वीडियो वायरल होने के बाद गहलोत सरकार ने मामले का संज्ञान लिया और लड़की के परिवार से हरसौरा थाने में लिखित में ये बयान लिया कि वो रीना की शादी ज़बरदस्ती नहीं करेंगे. गौरतलब है कि सगाई के दौरान लड़के को लड़की से नहीं मिलवाया गया था.
‘लड़के से नहीं मिली, उसके गांव में शौचालय भी नहीं है ’
जयपुर में बीएससी की पढ़ाई करने वाली रीना ने ये वीडियो गांव से थोड़ी दूर जंगल में एक सूनी जगह जाकर बनाया. वो लगातार बताती रही कि कैसे घर की मरम्मत के बहाने उसे जयपुर से गांव में बुलाया गया और फिर 20 मई को ज़बरदस्ती सगाई कर दी गई.
रीना बताती हैं कि, ‘एक जुलाई को मेरी शादी भी फिक्स कर दी गई है, ना मुझे लड़का दिखाया गया है ना ही उससे बात करवाई गई है. मैं पढ़ाई करके नौकरी करना चाहती हूं. मेरी छोटी बहन का जीवन भी बर्बाद किया जा रहा है.’
A Rajasthan girl pleading to governments to stop her wedding. She says she doesn’t want to get married until she has a job. The wedding fixed for July 1. @PoliceRajasthan @AlwarPolice @AlwarDistrict @RajGovOfficial @mamta_bhupesh pic.twitter.com/VZQkpsLpnr
— Rakesh Goswami (@DrRakeshGoswami) June 16, 2020
वो आगे कहती हैं, ‘जिस गांव में मेरी शादी करवाई जा रही है, वहां ना ही शौचालय हैं और ना ही लड़कियों के कोई अधिकार हैं. मेरी जिंदगी बर्बाद हो जाएगी. मैं कहना चाहती हूं कि इस वीडियो को वायरल कराएं. अगर इन्हें पता चल गया कि मैं ऐसे मदद मांग रही हूं तो मुझे पीटा जाएगा और फोन भी जब्त कर लिया जाएगा.’
यह भी पढ़ें : गीता फोगाट, मनु भाकर के बाद 14 वर्ष की अनवी अग्रवाल बनी ‘सेल्फी विद डॉटर’ की ब्रांड अंबेसडर, बेबाकी से किया प्रभावित
रीना वीडियो में कहती हैं कि वो जब तक अपने पैरों पर खड़ी नहीं हो जाती, ऐसे शादी नहीं करेंगी. शौचालय ना होने की बात की वजह से इस वीडियो को सोशल मीडिया पर ज्यादा तूल मिला और बात प्रशासन तक पहुंची.
हालांकि, हरसौरा थाना क्षेत्र के इस गांव चड़ूला के पूर्व सरपंच के बेटे धर्मेंद्र दिप्रिंट को बताते हैं, ‘ऐसा नहीं है कि गांव में किसी के घर में ही शौचालय नहीं है. लड़की के घर में मरम्मत का काम चल रहा था और घर काफी पुराना था इसलिए उस परिवार को बाहर खुले में जाना पड़ रहा था.’
प्रशासन का क्या कहना है?
हरसौरा थाने के एसएचओ सत्य नारायण ने दिप्रिंट को इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि ये वीडियो 15 तारीख को वायरल हुआ. वायरल होते ही हमने मामले का संज्ञान लिया. उसी दिन हम रीना और उनके परिवार से मिले. रीना के पिता बन्ने सिंह, उनके चाचा, दादा और मां से हमने प्रार्थना पत्र जमा कराया. कल कोर्ट से भी हम पाबंद ले आए हैं. शादी उसी दिन निरस्त कर दी गई थी. परिवार ने कहा है कि अब ज़बरदस्ती शादी नहीं कराएंगे. रीना की भी इतनी ही शिकायत थी कि उसे पहले पढ़ने दिया जाए.’
परिवार का आंतरिक मामला- पिता
शौचालय की बात को लेकर वो भी कहते हैं कि परिवार जयपुर में ही मकान लेकर रहता है. पिछले कुछ दिन पहले ही गांव के पुराने मकान की मरम्मत के लिए वापस आया था और शादी की जा रही थी.
रीना के पिता बन्ने सिंह राजस्थान पुलिस में इंस्पेक्टर हैं और फिलहाल धौलपुर थाने में पोस्टेड हैं. दिप्रिंट से बात करते हुए हो कहते हैं कि ये पारिवारिक मामला था और कोई बड़ी बात नहीं थी. हमने बेटी की बात हमने मान ली है. थाने में प्रार्थना पत्र भी जमा करा दिया है.
रीना से बात करने की दिप्रिंट ने कोशिश की लेकिन परिवार ने रीना से बात करवाने से साफ मना कर दिया और कहा कि उन्होंने कानून के आगे स्वीकार किया है कि वो अपनी बेटियों की शादी उनकी मर्जी से ही कराएंगे. बन्ने सिंह कहते हैं कि मैं खुद एक पुलिस अधिकारी हूं और कानून की महत्ता समझता हूं.