scorecardresearch
गुरूवार, 22 मई, 2025
होमदेशहिमाचल प्रदेश में अफ्रीकी स्वाइन फ्लू का खतरा, सूअरों की खरीद-बिक्री पर प्रतिबंध

हिमाचल प्रदेश में अफ्रीकी स्वाइन फ्लू का खतरा, सूअरों की खरीद-बिक्री पर प्रतिबंध

Text Size:

बिलासपुर (हिमाचल प्रदेश), 21 मई (भाषा) हिमाचल प्रदेश के पशुपालन विभाग ने राज्य में स्वाइन फ्लू के मामले सामने आने के बाद सूअरों की खरीद-बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

हाल ही में बिलासपुर के झंडूता उपमंडल की कोलका पंचायत में अफ्रीकी स्वाइन फ्लू से संक्रमण का मामला सामने आने के बाद ये आदेश जारी किए गए।

इस संक्रमण के कारण एक सूअर पालन केंद्र में 36 सूअरों की मौत हो गई थी जबकि चार को विभाग ने नियमानुसार मार दिया था।

पशुपालन विभाग ने सूअर पालन केंद्र को खाली कराकर सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अधिकारी ने बताया कि पशु औषधालय दसलेहरा के अंतर्गत आने वाले इस फार्म में कुल 40 सूअर पाले गए थे।

भाषा संतोष शफीक

शफीक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments