scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशअफगानिस्तान के राजनयिक मिशन ने देश में पाकिस्तानी सैन्य हमले की निंदा की

अफगानिस्तान के राजनयिक मिशन ने देश में पाकिस्तानी सैन्य हमले की निंदा की

Text Size:

नयी दिल्ली, 17 अप्रैल (भाषा) अफगान राजनयिक मिशन ने शनिवार को अफगानिस्तान के अंदर पाकिस्तान के कथित सैन्य हवाई हमले को ‘स्पष्ट और गंभीर’ उल्लंघन और देश की क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन बताया और कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को इस मामले को देखना चाहिए।

अफगान मिशन ने एक बयान में कहा कि यह हमला ऐसी घटनाओं में नवीनतम है और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) और अंतरराष्ट्रीय समुदाय द्वारा स्पष्ट और निर्णायक उपायों की आवश्यकता की पुष्टि करता है।

इस बयान को भारत में अफगानिस्तान के राजदूत फरीद मामुंदजाय ने ट्वीट किया है।

पाकिस्तानी सेना ने पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा के साथ लगे अफगानिस्तान के कुछ इलाकों में कथित तौर पर रॉकेट हमले किए, जिसमें कथित तौर पर कुछ नागरिक हताहत हुए।

बयान में कहा गया है, ‘अफगानिस्तान इस्लामिक गणराज्य का राजनयिक मिशन 16 अप्रैल को पाकिस्तान के सैन्य बलों द्वारा अफगानिस्तान के क्षेत्र में हवाई हमले की कड़े शब्दों में निंदा करता है।’’

उसने कहा, ‘‘यह हमला अफगानिस्तान की क्षेत्रीय अखंडता, अंतरराष्ट्रीय कानून, अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून, मानवाधिकार कानून और संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अन्य सिद्धांतों का एक स्पष्ट और गंभीर उल्लंघन है।’’

उसने कहा, ‘‘नवीनतम हमला संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद और बड़े पैमाने पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय द्वारा इस मुद्दे को प्रभावी ढंग से संबोधित करने के लिए स्पष्ट और निर्णायक उपायों की आवश्यकता की पुष्टि करता है।’’

भाषा अमित अर्पणा

अर्पणा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments