नागपुर, 28 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के नागपुर शहर में सड़कों पर कंबल बेचने वाले अफगानिस्तान के एक व्यक्ति पर तीन लोगों ने हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
यह घटना रविवार रात यशोधरा नगर पुलिस थाना क्षेत्र के यादव नगर में हुई और पुलिस ने अफगानी नागरिक की पहचान फहीम खान उर्फ ममतूर मरगक के रूप में की है।
यशोधरा नगर पुलिस थाने के अधिकारियों ने बताया कि तीन लोगों अजय चव्हाण और उसके दोस्तों ऋषि तथा मयंक का अफगानी व्यक्ति से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था जिसके बाद उन्होंने मरगक पर हमला कर दिया।
उन्होंने बताया कि चव्हाण ने कथित तौर पर लड़ाई के दौरान अफ़गान नागरिक को ‘आतंकवादी’ कहा था।
अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और तीनों आरोपियों की तलाश कर रही है।
भाषा योगेश शोभना
शोभना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.