scorecardresearch
बुधवार, 14 मई, 2025
होमदेशएयरो इंडिया शो : ‘ड्रेस रिहर्सल’ के लिए उमड़ी भीड़ से यातायात बाधित

एयरो इंडिया शो : ‘ड्रेस रिहर्सल’ के लिए उमड़ी भीड़ से यातायात बाधित

Text Size:

बेंगलुरु, 11 फरवरी (भाषा) बेंगलुरु में सोमवार से शुरू होने जा रहे ‘एयरो इंडिया शो’ के 14वें संस्करण के फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान शनिवार को लोगों को जहां आसमान में बेहद शानदार नजारे देखने को मिले, वहीं जमीन पर भीषण जाम से जूझना पड़ा।

बेंगलुरु शहर से येलहंका एयरफोर्स स्टेशन के बीच के लगभग 20 किलोमीटर लंबे मार्ग पर लगे भीषण जाम में दैनिक यात्रियों के साथ-साथ फुल ड्रेस रिहर्सल के लिए उमड़े दर्शक फंसे और वाहन रंगते नजर आए।

यातायात पुलिस के सूत्रों ने बताया कि मुख्य बाधा येलहंका और वायु सेना स्टेशन के बीच के करीब सात किलोमीटर के मार्ग में दिखी।

जाम में फंसे लोगों ने “खराब यातायात प्रबंधन” को जिम्मेदार ठहराया और कुछ अन्य लोगों ने कहा कि “यदि रिहर्सल के दिन यह स्थिति है, तो हम सोमवार को होने वाले मुख्य कार्यक्रम के लिए क्या उम्मीद कर सकते हैं ? जबकि उस दिन तो प्रधानमंत्री भी आ रहे हैं, तब हम कैसे यातायात जाम से बचेंगे।”

एयरो शो सुबह साढ़े नौ बजे शुरू हुआ, लेकिन उसके बाद भी दर्शक लगभग एक घंटे तक लंबे जाम में इंतजार करते दिखे।

लगभग घंटे भर के इंतजार के बाद यातायात का दबाव कम हुआ और दर्शकों के साथ-साथ दैनिक यात्री अपने गंतव्यों की ओर रवाना हुए।

भाषा जितेंद्र पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments