scorecardresearch
Thursday, 23 January, 2025
होमदेशवाइस एडमिरल करमबीर सिंह बने देश के 24वें नौ सेना प्रमुख

वाइस एडमिरल करमबीर सिंह बने देश के 24वें नौ सेना प्रमुख

नौसेना प्रमुख बनने से पहले वाइस एडमिरल करमबीर सिंह विशाखापट्टनम में पूर्वी नौसैन्य कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ के तौर पर कार्यरत थे.

Text Size:

नई दिल्ली : वाइस एडमिरल करमबीर सिंह नए नौसेना प्रमुख बन गए हैं. नौसेना के प्रवक्ता ने ट्वीट किया, ‘एडमिरल करमबीर सिंह पीवीएसएम एवीएसएम एडीसी ने नौसेना स्टॉफ के 24वें प्रमुख के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया’.

एडमिरल लांबा ने शुक्रवार को साउथ ब्लॉक में एक समारोह में एडमिरल सिंह को प्रभार सौंप दिया.

रक्षा मंत्रालय की तरफ से 23 मार्च को करमबीर सिंह को नौसेना प्रमुख बनाए जाने की घोषणा की गयी थी.

नौसेना प्रमुख बनने से पहले वाइस एडमिरल करमबीर सिंह विशाखापट्टनम में पूर्वी नौसैन्य कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ के तौर पर कार्यरत थे.

शपथ ग्रहण के मौके पर एडमिरल कर्मबीर सिंह ने कहा मेरे पूर्वाधिकारी ने यह सुनिश्चित किया कि नौसेना के पास एक ठोस आधार है और नई ऊंचाइयों पर पहुंच गयी है. मेरा प्रयास रहेगा कि मैं उनके प्रयासों को जारी रखूं और राष्ट्र को एक मजबूत, विश्वसनीय नौसेना प्रदान करूं समुद्री क्षेत्र में चुनौती को पूरा करने के लिए तैयार हो.

सरकार ने थल सेना की तरह नौसेना में भी सीनियर के रहते जूनियर अफसर को प्रमुख बनाया है.

आपको बता दें कि अंडमान एंड निकोबार कमान के कमांडर इन चीफ वाइस एडमिरल बिमल वर्मा ने आर्म्ड फोर्स ट्रिब्यूनल (एएफटी) में याचिका दायर कर वरिष्ठता की अनदेखी करने पर करमबीर सिंह को नौसेना प्रमुख बनाए जाने को लेकर चुनौती दी थी.

share & View comments