scorecardresearch
मंगलवार, 27 मई, 2025
होमदेशब्यावर में प्रशासन ने हिस्ट्रीशीटर के अवैध निर्माण को तोड़ा

ब्यावर में प्रशासन ने हिस्ट्रीशीटर के अवैध निर्माण को तोड़ा

Text Size:

जयपुर, 26 मई (भाषा) राजस्थान के ब्यावर जिले में अपराध के कई मामलों में वांछित (हिस्ट्रीशीटर) के अवैध निर्माण को प्रशासन ने सोमवार को तोड़ दिया।

हिस्ट्रीशीटर तेजपाल सिंह को अपने चालक को ‘अर्थमूवर’ से उल्टा लटकाकर बेरहमी से पीटने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि अवैध निर्माण तोड़ने की कार्रवाई उसकी फैक्टरी और फार्म हाउस पर की गई।

एक अधिकारी ने बताया, ‘रायपुर (ब्यावर जिले) में स्थानीय प्रशासन ने मारपीट के मामले में आरोपी तेजपाल सिंह द्वारा बनाए गए अनधिकृत निर्माण को ध्वस्त कर दिया।’

सिंह ने अपनी निर्माणाधीन फैक्टरी के पास की जमीन पर अतिक्रमण कर अवैध रूप से छह स्थायी कमरे/कार्यालय व एक पानी की टंकी बना रखी थी और दो ट्यूबवेल भी लगा रखे थे।

अधिकारी ने बताया कि प्रशासन ने पुलिस के सहयोग से आज त्वरित कार्रवाई करते हुए अनधिकृत ढांचों को ध्वस्त कर दिया।

उल्लेखनीय है कि हिस्ट्रीशीटर द्वारा चालक को पीटे जाने का वीडियो वायरल हुआ था। इसमें दिख रहा है कि पीड़ित के पैरों को उसे एक ‘अर्थमूवर’ से बांधकर उल्टा लटका रखा है और आरोपी तेजपाल सिंह उसकी बेरहमी से पिटाई कर रहा है। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

रविवार को पुलिस टीम आरोपी तेजपाल सिंह और उसके साथी परमेश्वर सिंह को मेडिकल जांच व घटनास्थल की पुष्टि के लिए पैदल लेकर गई। दोनों को दो किलोमीटर तक पैदल चलाया गया।

भाषा पृथ्वी नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments