scorecardresearch
Wednesday, 16 July, 2025
होमदेश'एडमैन मैडमैन' : विज्ञापन गुरु प्रह्लाद कक्कड़ का संस्मरण 10 नवंबर को होगा रिलीज

‘एडमैन मैडमैन’ : विज्ञापन गुरु प्रह्लाद कक्कड़ का संस्मरण 10 नवंबर को होगा रिलीज

Text Size:

नयी दिल्ली, 29 अक्टूबर (भाषा) प्रसिद्ध विज्ञापन एवं फिल्म निर्देशक प्रह्लाद कक्कड़ का आगामी संस्मरण उनके जीवन के विचित्र से लेकर बेशर्म वाकयों समेत उनके सबसे अविस्मरणीय अनुभवों के बारे में बताएगा।

प्रह्लाद कक्कड़ ने लेखिका रूपांगी शर्मा के साथ मिलकर ‘एडमैन मैडमैन: अनअपोलोजेटीकली प्रह्लाद’ नामक एक संस्मरण लिखा है, जो 10 नवंबर को रिलीज होगा। इस पुस्तक का प्रकाशन हार्पर कॉलिन्स इंडिया ने किया है।

यह पुस्तक उनके निजी जीवन के मज़ेदार किस्सों से भरपूर है और इसमें 30 सेकंड में एक दिलचस्प कहानी बताने के पाठ भी हैं।

प्रह्लाद कक्कड़ ने एक बयान में कहा, ‘‘इसमें तीन साल लग गए, एक हंटरवाली पत्नी, एक धैर्यवान सहायक लेखक और एक अतार्किक आशावादी प्रकाशक, जिसके बाद हम आखिरकार सभी पाठकों के लिए प्यार का यह श्रम लाने में कामयाब रहे। अब जब मैं इसे पढ़ता हूं और वापस जाता हूं तथा सभी पलों को फिर से याद करता हूं, तो कुछ इतने मजेदार होते हैं कि मुझे खुद पर हंसी आती है।’’

भाषा रवि कांत सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments