कन्नूर (केरल), 17 अक्टूबर (भाषा) मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की नेता पी पी दिव्या को बृहस्पतिवार को पार्टी ने कन्नूर जिला पंचायत अध्यक्ष पद से हटा दिया।
दिव्या पर पूर्व अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट (एडीएम) नवीन बाबू की हाल में हुई मौत के सिलसिले में आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया था।
कन्नूर जिला पंचायत की अध्यक्ष पी पी दिव्या ने बाबू के पथनमथिट्टा स्थानांतरण के बाद विदाई समारोह के दौरान उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे, जिसके बाद उन्होंने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली।
पतनमथिट्टा जिले के मलयालापुझा स्थित बाबू के घर पर उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार किए जाने के कुछ ही घंटों बाद माकपा नेता को पद से हटा दिया गया।
माकपा के कन्नूर जिला सचिवालय ने उन्हें पद से हटाए जाने की घोषणा की। अधिवक्ता के के रत्नाकुमारी को कन्नूर जिला पंचायत अध्यक्ष का पदभार दिया गया है।
‘कन्नूर टाउन’ पुलिस थाने में दर्ज प्राथमिकी में दिव्या पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 108 (आत्महत्या के लिए उकसाने) के तहत मामला दर्ज किया गया है। बीएनएस की धारा 108 के तहत यह अपराध गैर-जमानती है और इसके लिए 10 साल के कैद की सजा का प्रावधान है।
भाषा आशीष संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.