scorecardresearch
Tuesday, 28 October, 2025
होमदेशअदिवी शेष और मृणाल ठाकुर अभिनीत 'डकैत: एक प्रेम कथा' अगले साल रिलीज होगी

अदिवी शेष और मृणाल ठाकुर अभिनीत ‘डकैत: एक प्रेम कथा’ अगले साल रिलीज होगी

Text Size:

नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर (भाषा) अदिवी शेष और मृणाल ठाकुर अभिनीत फिल्म ‘डकैत: एक प्रेम कथा’ 19 मार्च 2026 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के निर्माताओं ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

निर्माता शेनिल देव द्वारा निर्देशित यह पहली फिल्म है। उन्होंने शेष के साथ मिलकर पटकथा लिखी है। फिल्म एक अपराधी की कहानी है जो उसे धोखा देने वाली अपनी पूर्व प्रेमिका से बदला लेना चाहता है।

यह फिल्म हिंदी और तेलुगु में रिलीज होगी।

ठाकुर ने अपने ‘इंस्टाग्राम’ पर एक पोस्ट के साथ यह खबर साझा की, जिसमें फिल्म के पोस्टर के साथ रिलीज की तारीख लिखी हुई थी।

उन्होंने लिखा कि ‘डकैत’ 19 मार्च 2026 को हिंदी और तेलुगु में दुनिया भर में रिलीज होगी।

फिल्म को पहले दिसंबर में रिलीज किया जाना था।

भाषा

शुभम अविनाश

अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments