मुंबई : शिवसेना के युवा नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि आरे मुद्दा उनकी पार्टी और भाजपा के बीच का झगड़ा नहीं है, यह पर्यावरण के लिए लड़ाई है.
ठाकरे ने सोमवार को कहा, यह भाजपा और शिवसेना की लड़ाई नहीं है. यह मानव और पर्यावरण की लड़ाई है और हम सोचते हैं कि पर्यावरण की जीत होगी.’
उन्होंने यह भी कहा कि मुंबई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (एमएमआरसी) ने प्रस्तावित मेट्रो शेड के लिए आरे में पेड़ों को पहले ही काट दिया था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट से न्याय मिलने की उम्मीद है.
मुंबई के वर्ली से चुनाव लड़ने वाले शिवसेना नेता सक्रिय तौर पर महाराष्ट्र चुनाव के लिए रैलियां कर रहे हैं.
कौन सी चीज है. जो आपको चुनाव लड़ने की ओर ले आई, जिसकी वजह से आप ठाकरे परिवार से चुनाव लड़ने वाले पहले नेता बनने जा रहे हैं. तो उन्होंने कहा ‘यह मेरे लिए चुनाव लड़ना नहीं, पर एक ऐसा महाराष्ट्र बनाने के बारे में है जो प्रगतिशील है और आगे ले जाने वाला है.
आदित्य ने आगे कहा, ‘मैं लोकतंत्र में अपने विरोधियों का सम्मान करता हूं, मैं मतदाताओं से मिलकर अपने पक्ष में वोट करने के लिए उनसे कह रहा हूं.’
आपको बता दें, बाम्बे हाई कोर्ट द्वारा मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए आरे कॉलोनी में लगे पेड़ काटने का आदेश दिया गया था. इसके बाद मरोल मरोशी रोड से आरे कॉलोनी में प्रवेश करने पर रोक लगा दी गई थी. इस फैसले के विरोध में स्थानीय लोग सड़कों पर उतर आए और पेड़ों को न काटने के लिए सरकार ने गुहार करते रहे. लेकिन, प्रशासन की तरफ से पेड़ों को काटने का काम शुरू हो गया था. इस कदम का काफी विरोध हुआ था. भाजपा की सहयोगी शिवसेना भी इस कदम का विरोध कर रही है.