scorecardresearch
Wednesday, 17 December, 2025
होमदेशएडीजीपी को राहुल गांधी के कार्यालय पर हमले की जांच का आदेश, कलपेट्टा के डीएसपी निलंबित

एडीजीपी को राहुल गांधी के कार्यालय पर हमले की जांच का आदेश, कलपेट्टा के डीएसपी निलंबित

Text Size:

तिरुवनंतपुरम, 24 जून (भाषा) कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के वायनाड कार्यालय में एसएफआई कार्यकर्ताओं द्वारा कथित तौर पर तोड़फोड़ किए जाने के कुछ घंटों बाद केरल सरकार ने शुक्रवार रात को एडीजीपी पद के अधिकारी द्वारा एक उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए और जांच चलने तक कलपेट्टा के पुलिस उपाधीक्षक को निलंबित कर दिया।

मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि राज्य सरकार गांधी के कार्यालय तक मार्च और उसके बाद हुई अप्रिय घटनाओं की उच्च स्तरीय जांच कराएगी।

सीएमओ द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, ‘‘एडीजीपी पुलिस मुख्यालय को मामले में जांच करने और एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं…घटना के वक्त इलाके के प्रभारी रहे कलपेट्टा के उपाधीक्षक को जांच चलने तक निलंबित कर दिया गया है।’’

भाषा गोला शफीक

शफीक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments