scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशपराग अग्रवाल के ट्विटर का सीईओ बनने पर, अडानी से लेकर एलन मस्क तक हुए गदगद

पराग अग्रवाल के ट्विटर का सीईओ बनने पर, अडानी से लेकर एलन मस्क तक हुए गदगद

स्ट्राइप कंपनी के सीईओ और को-फाउंडर पैट्रिक कोलिसन के ट्वीट पर एलन मस्क ने जवाब देते हुए लिखा कि 'भारतीय टैलेंट से अमेरिका को काफी फायदा हुआ है.'

Text Size:

नई दिल्ली: माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने भारतीय मूल के पराग अग्रवाल को अपना नया सीईओ बनाया है. एक और भारतीय मूल के नागरिक को अमेरिकी मल्टीनेशनल कंपनी का सीईओ बनाए जाने से एक ओर जहां भारतीय गर्वान्वित महसूस कर रहे हैं वहीं टेस्ला कंपनी के सीईओ एलन मस्क ने भी भारतीयों की तारीफ की है.

स्ट्राइप कंपनी के सीईओ और को-फाउंडर पैट्रिक कोलिसन के ट्वीट पर एलन मस्क ने जवाब देते हुए लिखा कि ‘भारतीय टैलेंट से अमेरिका को काफी फायदा हुआ है.’

भारतीयों की सफलता शानदार

पैट्रिक कोलिसन ने पराग अग्रवाल को बधाई देते हुए लिखा था, ‘गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, अडोबी, IBM, पालो आल्टो, नेटवर्क्स और अब ट्विटर के सीईओ भारत में ही पले-बढ़े हैं. टेक की दुनिया में भारतीयों की आश्चर्यजनक सफलता को देखकर खुशी हो रही है. बधाई हो पराग.’

वहीं पराग के सीईओ बनाए जाने पर बिजनेस टाइकून गौतम अडानी से लेकर गायिका श्रेया घोषाल तक ने पराग और भारतीय की अचीवमेंट पर गर्व महसूस करने की बात कही है.

डिजिटल की दुनिया में छा गये भारतीय

अडानी ने ट्वीट किया, ‘ भारत की प्रतिभा की गहराई और संयुक्त राज्य अमेरिका की योग्यता प्रणाली के लिए एक और महान क्षण. बधाई. पराग को सीईओ के रूप में आपके सर्वसम्मति से चयन पर ट्विटर और जैक दोनों करेंगे गर्व. Microsoft, Google, IBM, Adobe, Flex, VMware और बहुतों के बाद डिजिटल की दुनिया में छा जाने के लिए एक और भारतीय उभरा.’

हमें आपकी कामयाबी पर गर्व

सिंगर श्रेया घोषाल ने भी पराग अग्रवाल को बधाई देते हुए लिखा कि बधाई पराग, तुम पर गर्व है!! हमारे लिए ये बड़ा दिन है, इस खबर पर हम जश्न मना रहे हैं.

दुनिया की कई बड़ी मल्टीनेशनल कंपनियों में भारतीय मूल के सीईओ का बोलबाला है. जिसमें माइक्रोसॉफ्ट में सत्या नडेला, गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट में सुंदर पिचाई, अडोब में शांतनु नारायण, आईबीएम में अरविंद कृष्णा, वीएमवार में रघु रघुराम के बाद अब ट्विटर में पराग अग्रवाल सीईओ बने हैं.

पराग ने आईआईटी बॉम्बे से पढ़ाई की, स्टेनफोर्ड से डॉक्टरेट

आईआईटी बॉम्बे से पढ़ाई करने वाले 37 वर्षीय पराग अग्रवाल स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से डॉक्टरेट की है. उनके लिंकडिन प्रोफाइल से पता चलता है कि ट्विटर ने 2018 में उन्हें एडम मेसिंजर की जगह चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर बनाया था. ट्विटर से पहले पराग माइक्रोसॉफ्ट रिसर्च , याहू और एटी एंड टी कॉर्प में भी काम किया है.

उन्होंने इंजीनियर के रूप में 2011 में ट्विटर ज्वाइन किया था. उस समय ट्विटर में 1000 से भी कम कर्मचारी थे. उस दौरान उन्होंने ट्विटर की ऑडियंस ग्रोथ बढ़ाने और रेवेन्यू बढ़ाने पर काफी काम किया था.


यह भी पढ़े: सुंदर पिचाई, सत्य नडेला और अब पराग अग्रवाल, अमेरिकी मल्टीनेशनल कंपनियों में भारतीयों का बोलबाला


share & View comments