scorecardresearch
Friday, 28 June, 2024
होमदेशअडानी ग्रुप NDTV में 29.18% हिस्सेदारी करेगा हासिल, 26% और लेने की पेशकश की

अडानी ग्रुप NDTV में 29.18% हिस्सेदारी करेगा हासिल, 26% और लेने की पेशकश की

एएमजी मीडिया नेटवर्क्स और अडानी एंटरप्राइजेज के साथ विश्वप्रधान कॉमर्शियल ने एनडीटीवी के 1,67,62,530 पूर्ण इक्विटी शेयरों के अधिग्रहण के लिए 294 रुपये की कीमत की पेशकश की है.

Text Size:

नई दिल्ली: अडानी समूह की फर्मों ने मंगलवार को एनडीटीवी में 29.18 प्रतिशत हिस्सेदारी के अप्रत्यक्ष अधिग्रहण के बाद नई दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड (एनडीटीवी) में 26 प्रतिशत हिस्सेदारी और लेने की पेशकश की है.

तीन फर्मों, विश्वप्रधान कॉमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड ने एएमजी मीडिया नेटवर्क्स और अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के साथ मिलकर एनडीटीवी के 1,67,62,530 पूर्ण चुकता इक्विटी शेयरों के अधिग्रहण के लिए 294 रुपये की कीमत की पेशकश की है, सार्वजनिक शेयरधारकों से जिसका अंकित मूल्य 4 रुपये है.

जेएम फाइनेंशियल लिमिटेड द्वारा एक सार्वजनिक घोषणा की गई है, जो अधिग्रहण करने वालों की ओर से प्रस्ताव का प्रबंधन कर रही है.

ऑफर में कहा गया है, ‘ऑफ़र प्राइस, सेबी (एसएएसटी) रेगुलेशन के नियम 8(2) के अनुसार निर्धारित कीमत से अधिक है.’

मंगलवार को NDTV के शेयर बीएसई पर 366.20 रुपये पर बंद हुए, जो पिछले बंद हुए शेयर से 2.61 फीसदी ऊपर हैं.

31 मार्च, 2022 को समाप्त हुए वित्तीय वर्ष में इसका राजस्व 230.91 करोड़ रुपये था.

यह रिपोर्ट पीटीआई समाचार सेवा से ऑटो जेनरेटेड है. इसकी सामग्री के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.


यह भी पढ़ें: प्रैक्टिस बनाती है बेहतर? कैसे आप अपने काम के अनुभव से बन सकते हैं प्रोफेसर


 

share & View comments