scorecardresearch
Saturday, 18 January, 2025
होमदेशअर्थजगतसिल्कयारा सुरंग पर अडाणी समूह का बयान, कहा- उत्तराखंड सुरंग के निर्माण से हमारा कोई संबंध नहीं

सिल्कयारा सुरंग पर अडाणी समूह का बयान, कहा- उत्तराखंड सुरंग के निर्माण से हमारा कोई संबंध नहीं

अडाणी समूह के प्रवक्ता ने मीडिया बयान में कहा, "हम यह भी स्पष्ट करते हैं कि सुरंग के निर्माण में शामिल कंपनी में हमारा कोई शेयर नहीं है."

Text Size:

नई दिल्ली: अडाणी समूह ने स्पष्टीकरण जारी किया है कि उत्तराखंड में ढही सुरंग के निर्माण में उसकी कोई भागीदारी नहीं है, जिसमें 41 मजदूर 16 दिनों से फंसे हुए हैं.

कंपनी ने कहा कि वह इसे इस घटना से जोड़ने के प्रयासों की कड़ी निंदा करती है. उत्तरकाशी सुरंग के निर्माण में अडाणी समूह या उसकी किसी सहायक कंपनी की कोई प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष भागीदारी नहीं है.

भारतीय समूह ने सोमवार को एक मीडिया बयान में कहा कि कुछ तत्व उन्हें उत्तराखंड में निर्माणाधीन सुरंग के दुर्भाग्यपूर्ण ढहने से जोड़ने का प्रयास कर रहे है जिस सुरंग का निर्माण नवयुग इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड कर रही थी.

उल्लेखनीय है कि सोशल मीडिया के एक हिस्से में सिलक्यारा सुरंग के निर्माण में अडाणी समूह के शामिल होने का संदेह जताया गया है.

अदाणी समूह के प्रवक्ता ने मीडिया बयान में कहा, “हम यह भी स्पष्ट करते हैं कि सुरंग के निर्माण में शामिल कंपनी में हमारा कोई शेयर नहीं है.”

प्रवक्ता ने कहा, “इस समय हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं फंसे हुए श्रमिकों और उनके परिवारों के साथ हैं.”

यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर बन रही सिलक्यारा सुरंग का एक हिस्सा 12 नवंबर को ढह गया था. इससे उसमें काम कर रहे 41 मजदूर फंस गए. उन्हें बाहर निकालने के लिए युद्ध स्तर पर कई एजेंसियां बचाव अभियान चला रही हैं.


यह भी पढ़ें: काउंसलिंग के बाद भी भारत में 1,445 मेडिकल PG सीटें खाली, कारण जानने के लिए सरकार ने बनाया पैनल


 

share & View comments