scorecardresearch
Sunday, 19 January, 2025
होमदेशअर्थजगतअडाणी समूह के प्रमोटर्स गिरवी रखे शेयरों को छुड़ाने के लिए 1.11 बिलियन डॉलर का करेंगे प्रीपेमेंट

अडाणी समूह के प्रमोटर्स गिरवी रखे शेयरों को छुड़ाने के लिए 1.11 बिलियन डॉलर का करेंगे प्रीपेमेंट

24 जनवरी को हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट के बाद से, जिसमें अडानी ग्रुप पर 'खुलेआम स्टॉक में हेरफेरी और अकाउंटिंग धोखाधड़ी' का आरोप लगाया गया था, तब से समूह की कंपनियों के शेयरों को भारी बिक्री दबाव का सामना करना पड़ रहा है.

Text Size:

अहमदाबाद : अडाणी समूह ने सोमवार को घोषणा की कि उसके प्रमोटर्स सितंबर 2024 में मेच्योर होने से पहले शेयर-आधारित कर्ज जारी करने के लिए 1.114 बिलियन अमरीकी डालर का पहले भुगतान करेंगे.

समूह ने कहा, यह प्रमोटर्स के विश्वास को बनाए रखने के लिए सभी शेयर-समर्थित वित्तपोषण को प्रीपे (पूर्व भुगतान) करने और हाल के बाजार में उतार-चढ़ाव मद्देनजर किया जा रहा है. गौरतलब है कि राशि के फिर से भुगतान के साथ, अडाणी लिस्टेड कंपनी के निम्नलिखित शेयर यथासमय जारी किए जाएंगे:

अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन लिमिटेड: 168.27 मिलियन शेयर, जिसमें प्रमोटर्स की 12 प्रतिशत हिस्सेदारी है.

अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड: 27.56 मिलियन शेयर, जिसमें प्रमोटर्स की 3 प्रतिशत हिस्सेदारी है.

अडाणी ट्रांसमिशन लिमिटेड: 11.77 मिलियन शेयर, जिसमें प्रोमोटरों की हिस्सेदारी का 1.4 प्रतिशत है.

24 जनवरी को हिंडनबर्ग रिसर्च रिपोर्ट के बाद से, जिसमें अडानी गुप पर ‘खुलेआम स्टॉक में हेरफेरी और अकाउंटिंग धोखाधड़ी’ का आरोप लगाया गया था, तब से समूह की कंपनियों के शेयरों को भारी बिक्री दबाव का सामना करना पड़ रहा है.


यह भी पढ़ें: कांग्रेस का अडाणी मामले को लेकर देशभर में प्रदर्शन, विपक्ष JPC से जांच की मांग पर अड़ा


 

share & View comments