मुंबई, 20 अगस्त (भाषा) अभिनेत्री सोनम कपूर आहूजा ने बेटे को जन्म दिया है। सोनम और उनके पति आनंद आहूजा ने शनिवार को इस बारे में जानकारी दी।
दोनों ने अपने-अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा कि वे माता-पिता के रूप में इस नयी यात्रा को शुरू करने को लेकर काफी उत्साहित हैं।
दंपति ने एक बयान जारी करके कहा, ”20.08.2022 को, हमारे यहां बेटे का जन्म हुआ। इस यात्रा में हमारा साथ देने वाले सभी डॉक्टरों, नर्सों, दोस्तों और परिवार को धन्यवाद। हमारी जिंदगी हमेशा के लिए बदल गई है- सोनम और आनंद।’
सोनम के पिता व जानेमाने अभिनेता अनिल कपूर ने कहा कि वह परिवार में नए सदस्य के आगमन को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने एक बयान में कहा, ‘हमें 20 अगस्त 2022 को हमारे परिवार में नए सदस्य के आगमन की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। सोनम और आनंद को बेटा हुआ है।”
पहले यह खबर जानीमानी अभिनेत्री नीतू कपूर और कोरियोग्राफर-फिल्म निर्माता फराह खान ने अपनी-अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा की थी और सोनम व उनके पति को बधाई दी थी।
‘नीरजा’, ‘रांझणा’ और ‘दिल्ली 6’ जैसी फिल्मों में काम करने वाली सोनम ने मार्च में बताया था कि वह गर्भवती हैं। 37 वर्षीय सोनम ने 2018 में आनंद (39) से शादी की थी।
भाषा जोहेब अमित
अमित
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.