scorecardresearch
Monday, 10 March, 2025
होमदेशसोना की तस्करी करने की आरोपी अभिनेत्री रान्या राव को पिछली सरकार में आवंटित की गई थी जमीन

सोना की तस्करी करने की आरोपी अभिनेत्री रान्या राव को पिछली सरकार में आवंटित की गई थी जमीन

Text Size:

बेंगलुरु, नौ मार्च (भाषा) कर्नाटक औद्योगिक क्षेत्र विकास बोर्ड (केआईएडीबी) ने रविवार को बताया कि दुबई से सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कन्नड़ अभिनेता हर्षवर्धिनी रान्या उर्फ ​​रान्या राव को पूर्ववर्ती सरकार ने फरवरी 2023 में इस्पात संयंत्र स्थापित करने के लिए जमीन आवंटित की थी।

बोर्ड उन रिपोर्टों पर प्रतिक्रिया दे रहा था जिनमें कहा गया था कि अभिनेत्री से जुड़ी एक कंपनी को केआईएडीबी द्वारा 2023 में 12 एकड़ औद्योगिक भूमि आवंटित की गई थी।

मामले के राजनीतिक रंग लेने के बीच मध्यम एवं भारी उद्योग मंत्री एमबी पाटिल के कार्यालय ने तुमकुर जिले के सिरा औद्योगिक क्षेत्र में रान्या की कंपनी ‘कसिरोदा इंडिया’ को भूमि आवंटन के संबंध में 22 फरवरी, 2023 को जारी सरकार की अंतिम अधिसूचना साझा की।

मई 2023 में कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भाजपा को हराकर कांग्रेस सत्ता में आई थी।

मंत्री के कार्यालय द्वारा साझा की गई कर्नाटक सरकार की अधिसूचना में कहा गया है, ‘तुमकुर जिले के सिरा औद्योगिक क्षेत्र में ‘स्टील उत्पाद – टीएमटी बार, छड़ और संबद्ध उत्पाद’ के विनिर्माण के लिए एक इकाई स्थापित करने के मेसर्स कसिरोदा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई थी।’

पाटिल के कार्यालय द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में केआईएडीबी ने कहा कि राव से जुड़ी कंपनी को आवंटन जनवरी 2023 में किया गया था।

केआईएडीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ( सीईओ) महेश ने रविवार को भाजपा का हवाला देते हुए कहा था कि पिछली सरकार ने दो जनवरी 2023 को कसिरोदा इंडिया को 12 एकड़ जमीन आवंटित की थी।

भाषा

योगेश संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments