चेन्नई, 30 जुलाई (भाषा) भाजपा की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष नैनार नागेन्द्रन ने प्रसिद्ध अभिनेत्री खुशबू सुंदर को बुधवार को पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया।
पार्टी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, पूर्व सांसद वीपी दुरईसामी, केपी रामलिंगम, शशिकला पुष्पा और एम चक्रवर्ती सहित कई नेता पहले की तरह प्रदेश उपाध्यक्ष बने रहेंगे। इन सभी नियुक्तियों को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मंजूरी मिल चुकी है।
पार्टी ने बताया कि केशव विनायकन प्रदेश संगठन महासचिव के तौर पर, प्रोफेसर रामा श्रीनिवासन प्रदेश महासचिव के रूप में और कराटे आर. त्यागराजन प्रदेश सचिव के रूप में अपने-अपने पदों पर बने रहेंगे।
भाजपा सूत्रों के अनुसार, कुल 45 पदाधिकारियों की सूची जारी की गई है जिनमें अधिकतर अपने पदों पर कायम हैं, जबकि खुशबू सुंदर समेत कुछ नयी नियुक्तियां भी की गई हैं।
नैनार नागेन्द्रन ने अप्रैल 2025 में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष का पदभार संभाला था। उन्होंने सभी नवनियुक्त और वर्तमान पदाधिकारियों को बधाई दी है।
खुशबू सुंदर ने वर्ष 2020 में कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामा था। वह राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य भी रह चुकी हैं और पिछले वर्ष इस पद से इस्तीफा दे चुकी हैं।
भाषा
राखी नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.