मुंबई, 19 जनवरी (भाषा) लोकप्रिय टेलीविजन अभिनेता शाहीर शेख ने बताया कि कोरोना वायरय से संक्रमित होने के कारण उनके पिता की हालत गंभीर है और वह अस्पताल में ‘वेंटिलेटर’ पर हैं। अभिनेता ने अपने प्रशंसकों से अपने पिता के लिए दुआ करने की अपील की।
धारावाहिक ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ के अभिनेता ने मंगलवार शाम ट्वीट कर अपने पिता के स्वास्थ्य के बारे में बताया।
शेख ने अपने पिता की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘‘ मेरे पिता वेंटिलेटर पर हैं, कोरोना वायरस से गंभीर रूप से पीड़ित हैं.. उन्हें अपनी दुआओं में याद रखें।’’
शेख के पिता के नाम और उनकी उम्र की पुष्टि नहीं हो पाई है।
हिना खान, करणवीर शर्मा और वत्सल सेठ सहित छोटे पर्दे के कई कलाकारों ने उनके पिता के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।
शेख हाल ही में लोकप्रिय टीवी शो ‘पवित्र रिश्ता’ के नए सीज़न में नजर आए थे।
महानगर पालिका के अनुसार, मुंबई में मंगलवार को कोविड-19 के 6,149 नए मामले सामने आए और संक्रमण से सात और मरीजों की जान गई, जबकि 12,810 लोग ठीक हुए।
भाषा निहारिका शाहिद
शाहिद
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.