कोच्चि, 27 दिसंबर (भाषा) फिल्म ‘मदर इंडिया’ में सुनील दत्त के किरदार बिरजू के बचपन वाली भूमिका निभाने वाले अभिनेता साजिद खान का कैंसर के चलते निधन हो गया है। वह 70 वर्ष के थे।
खान ने “माया” और “द सिंगिंग फिलिपिना” जैसी अंतरराष्ट्रीय फिल्मों में भी अभिनय किया।
अभिनेता के बेटे समीर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, “वह कुछ समय से कैंसर से पीड़ित थे। शुक्रवार (22 दिसंबर) को उनका निधन हो गया।”
समीर के अनुसार, उनके पिता केरल में अपनी दूसरी पत्नी के साथ रहते थे।
समीर ने कहा, ‘मेरे पिता को राजकुमार पीतांबर राणा और सुनीता पीतांबर ने गोद लिया था और फिल्म निर्माता महबूब खान ने उनका पालन-पोषण किया था। वह कुछ समय से फिल्मों में सक्रिय नहीं थे और ज्यादातर परोपकार में लगे हुए थे। वह अक्सर केरल आते थे और उन्हें यहां अच्छा लगता था, उन्होंने दोबारा शादी की और यहीं बस गए।”
अभिनेता को केरल के अलाप्पुझा जिले के कायमकुलम टाउन जुमा मस्जिद में दफनाया गया।
भाषा जोहेब अविनाश
अविनाश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.