तिरुच्चिराप्पल्ली, 13 सितंबर (भाषा) तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) के संस्थापक विजय का 2026 के विधानसभा चुनाव अभियान की शुरुआत से पहले शनिवार को उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं और प्रशंसकों ने भव्य स्वागत किया।
अभिनेता-राजनीतिक नेता विजय चेन्नई से चार्टर्ड विमान से यहां स्थित हवाई अड्डे पर पहुंचे। पार्टी के झंडे लिए उत्साही टीवीके कार्यकर्ताओं ने उन्हें देखने के लिए हवाई अड्डा परिसर में कई स्थानों पर लगे अवरोधकों को हटा दिया।
भीड़ के उमड़ने के साथ ही विजय का वाहन धीरे-धीरे आगे बढ़ता रहा और उन्होंने बस के अंदर से पार्टी कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया। कार्यकर्ताओं ने पार्टी के झंडे लहराए, पार्टी के झंडे वाली टोपी पहनी। कई लोगों ने स्वागत में पोस्टर भी लहराए जिन पर विजय की तस्वीर छपी थी।
समर्थक और पदाधिकारी दोपहिया वाहनों तथा कारों में सवार होकर पहुंचे।
पुलिस ने रैली के आयोजन के लिए 20 से ज्यादा शर्तें लगाई हैं। तमिलगा वेत्री कझगम की स्थापना के बाद विजय का यह पहला चुनावी अभियान दौरा है।
भाषा
तान्या नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.