अहमदाबाद: अहमदाबाद पुलिस ने शुक्रवार को बॉलीवुड अभिनेत्री पायल रोहतगी को उनकी हाउसिंग सोसाइटी के निवासियों को धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.
एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. नगर के सैटेलाइट थाने के निरीक्षक ए एस रॉय ने बताया कि सोसाइटी के अध्यक्ष डॉ पराग शाह की शिकायत के आधार पर अभिनेत्री के खिलाफ बृहस्पतिवार को एक प्राथमिकी दर्ज की गयी.
रॉय ने प्राथमिकी का हवाला देते हुए कहा कि 36 वर्षीय अभिनेत्री पिछले करीब एक साल से अपने माता-पिता के साथ सैटेलाइट इलाके की एक ‘पॉश’ सोसाइटी में रह रही हैं और उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 294-बी (अश्लील टिप्पणी करने), 504 (जानबूझकर अपमान) और आपराधिक भयादोहन (506) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
शाह ने अपनी शिकायत में दावा किया कि रोहतगी पिछले कुछ समय से बच्चों के साथ ही सोसाइटी के सदस्यों को परेशान कर रही हैं और उन्होंने एक बार बच्चों को धमकी दी थी कि अगर वे सोसाइटी के ‘कॉमन’ एरिया में खेलेंगे तो वह ‘उनके पैर तोड़ देंगी.’
शाह ने आरोप लगाया कि हालांकि सोसायटी में उनका अपना घर नहीं है, लेकिन उन्होंने 20 जून को अपने माता-पिता के साथ वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में भाग लिया और यह बताए जाने के बावजूद कि वह सदस्य नहीं हैं, वहां से हटने से इनकार कर दिया. प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि अभिनेत्री ने बैठक में सोसाइटी के सदस्यों के साथ गाली-गलौज की और सोसाइटी के व्हाट्सएप ग्रुप पर अपमानजनक पोस्ट किया.
शिकायत में यह आरोप भी लगाया गया है कि अभिनेत्री ने सदस्यों को झूठे मामलों में गिरफ्तार कराने की धमकी भी दी. शाह ने दावा किया कि अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उन्हें और अन्य सदस्यों को निशाना बनाया.
पुलिस निरीक्षक ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें: मार्केट में आने वाली नई कोविड वैक्सीन के लिए सरकार तैयार कर रही दो नए टेस्टिंग लैब